कलेक्टर-एसपी पहुंचे पनवाडा माता मंदिर
मेला प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
मेला प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
श्योपुर -कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा गत रात्रि को आदिवासी विकासखण्ड स्थित पनवाडा माता मंदिर पर पहुंचकर नवरात्रि अवसर पर आयोजित मेले का अवलोकन किया गया तथा मेला प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, तहसीलदार श्री वीर सिंह अवासिया, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी सहित मेला आयोजन समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा पनवाडा माता मंदिर पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं हेतु सुगमता से माता के दर्शन करने हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा माता मंदिर में दर्शन भी कियें। मेले की व्यवस्थाओं हेतु बनाये गये कन्ट्रोलरूम पर मेला प्रबंधन समिति में शामिल सदस्यों एवं अधिकारियों से चर्चा कर मेले में की गई व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.