ग्राम पंचायत सचिवो का व्यवहारिक कंप्यूटर तकनीकी संवर्धन प्रशिक्षण प्रारम्भ
सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार की पहल पर ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को व्यावहारिक कंप्यूटर तकनीकी संवर्धन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उनकी कार्य दक्षता को बढ़ाया जा सके । प्रशिक्षण में ई-ग्राम स्वराज स्वरोजगार पंचायत दर्पण जल कर स्वच्छता कर संपत्ति कर मनरेगा पोर्टल, आवास पोर्टल जिओ टैग आदि के संचालन एवं रिपोर्टिंग के संबंध में व्यवहारिक कंप्यूटर तकनीकी बिंदुओ पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं का संचालन सरल एवं सुचारू रूप से किया जा सके एवं शासन की मंशा अनुसार विभागीय योजनाओं के लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त कर सके तथा ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिवों को ग्रामीण विकास से संबंधित कंप्यूटर तकनीकी कार्यों में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य जिला स्तरीय ई दक्ष केंद्र पुरानी कलेक्टरेट बिल्डिंग में दिनांक 20 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। जनपद पंचायत बैहर एवं परसवाड़ा 21 अप्रैल को जनपद पंचायत बिरसा एवं वारासिवनी 22 अप्रैल खैरलांजी एवं बालाघाट 25 अप्रैल लांजी एवं किरनापुर 26 अप्रैल कटंगी एवं लालबर्रा का दो शिफ्ट में सुबह 11:00 से 2:00 बजे एवं 2:30 से 5:00 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सतीश सूर्यवंशी सीनियर डाटा मैनेजर जिला पंचायत बालाघाट एवं किशोर दिन्नेवार सचिव द्वारा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से संबंधित व्यव्हारिक कंप्यूटर तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व जिले के पंचायत समन्वय अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन ई दक्ष केंद्र बालाघाट में किया गया था, जिसका प्रशिक्षणार्थी अधिकारी कर्मचारियों को भी भरपूर लाभ मिला है।
Please do not enter any spam link in the comment box.