संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों का हुआ सम्मान
टीएल बैठक में माह फरवरी में जारी ग्रेडिंग के बाद 25 से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एल-1 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिलदार डाबर, कनिष्ठ अभियंता बचैया रविशंकर त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता राहुल सिंह, सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद मीना कश्यप, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुबोध कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार राजस्व अधिकारियों में तत्कालीन तहसीलदार बड़वारा सुनीता मिश्रा व तहसीलदार बहोरीबंद पूर्वी तिवारी को भी प्रशस्ति पत्र भेंटकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सम्मानित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.