हमारी संस्कृति है जल संस्कृति, तालाब हैं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग-मुख्यमंत्री श्री चौहान
Type Here to Get Search Results !

हमारी संस्कृति है जल संस्कृति, तालाब हैं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग-मुख्यमंत्री श्री चौहान



प्रदेश में व्यापक पैमाने पर चलाया जाएगा जल अभिषेक अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रायसेन जिले के ग्राम कहूला में जल संसद में जलाभिषेक अभियान की शुरुआत की

धरती को बचाने के लिए पानी बचाना आवश्यक

52 जिलों के 5000 अमृत सरोवर का किया वर्चुअल शुभारंभ

पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान में 10 हज़ार कार्य किए शुरू

मुख्यमंत्री जल शक्ति अभियान की आयोजना का हुआ अनावरण

तीन जल योद्धाओं को सम्मानित कियापानी बचाने के लिए सभी को दिलाया संकल्प

कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है हमारी संस्कृतिजल संस्कृति है


और तालाब हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है। हजारों सालों से भारतीय संस्कृति में जल का विशेष महत्व रहा है। हमारे महान शासकों ने अपने राज्यों में तालाब
कुआँबावड़ी बनवाए। आज हमारा दायित्व है कि हम न केवल उनका संरक्षण करें अपितु उस परंपरा को और आगे बढ़ाएँ।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार इस वर्ष प्रदेश में 5000 से अधिक अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। इनका कार्य इस जून माह तक अथवा अगले वर्ष मार्च माह तक पूरा हो जाएगा। प्रदेश में 10 हजार पुराने तालाबों को बचाने के लिए 350 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। जल-संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में छोटी-छोटी जल-संरचनाओं के संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------