महामारी के कारण इस बार केवल 79,237 भारतीय ही कर सकेंगे हज यात्रा
Type Here to Get Search Results !

महामारी के कारण इस बार केवल 79,237 भारतीय ही कर सकेंगे हज यात्रा



महामारी के कारण इस बार केवल 79,237 भारतीय ही कर सकेंगे हज यात्रा 

नई दिल्ली । सऊदी अरब सरकार ने दो साल बाद हज यात्रा की अनुमति दे दी है। कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में हज यात्रा रोक दी गई थी। इस साल कोरोना नियमों के साथ 79, 237 लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। इस बार 65 वर्ष से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकेंगे। हज यात्रा के लिए जिनकी उम्र 10 जुलाई 2022 को 65 साल या इससे कम है, वे ही हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 10 जुलाई 1957 या उसके बाद की है, वही लोग साल हज पर जाने के पात्र हैं। 
दरअसल सऊदी अरब की सरकार ने भारत को सूचित किया है कि इस साल भारतीय नागरिक हज यात्रा कर सकेंगे। हज यात्रियों को कोरोना जांच कराना जरूरी होगा और सभी यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार, हज 2022 को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 79237 हज यात्रियों में से 56601 हज यात्री भारतीय हज समिति के माध्यम से जाएंगे, जबकि अन्य निजी टूर ऑपरेटर के जरिए जा सकेंगे।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक, हज 2022 के लिए 21 की जगह 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स तय किए गए हैं जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गौहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं। वहीं दिल्ली इम्बार्केशन पॉइंट्स से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हज यात्री हज यात्रा पर जा सकेंगे।
इसके अलावा लखनऊ इम्बार्केशन पॉइंट्स से पश्चिम उत्तर प्रदेश को छोड़ कर समस्त उत्तर प्रदेश के हज यात्री, मुंबई इम्बार्केशन पॉइंट्स से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली और गोवा के हज यात्री और श्रीनगर इम्बार्केशन पॉइंट्स से जम्मू, कश्मीर, लेह-लदाख-कारगिल के हज यात्री हज यात्रा 2022 पर जा सकेंगे। हज यात्रा पर जाने वालों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करने का भी समय समाप्त हो गया है, क्योंकि 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------