25 मई को मनाया जायेगा गौरव दिवस गौरव दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगें
Type Here to Get Search Results !

25 मई को मनाया जायेगा गौरव दिवस गौरव दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगें





25 मई को मनाया जायेगा गौरव दिवस
गौरव दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगें
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित  

  श्योपुरअपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौरव दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होने कहा कि श्योपुर जिलें का (जिला स्तरीय कार्यक्रम) गौरव दिवस जिला निर्माण की तिथि 25 मई को मनाया जायेगा। इस दौरान तीन दिवस तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने संबंधित विभागो के अधिकारियों को गौरव दिवस आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गढवाल, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री अजय उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने निर्देश दिये कि समरस गांव में शासन की सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जायें। उन्होने कहा कि समरस गांव में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार ऐसा न हो, जिसें पात्रतानुसार किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त न हुआ हों। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी योजनाओं में लाभ प्रदान कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिलें में 06 समरस गांव चयनित किये गये है। जिनमें राधापुरा, जानपुरा (श्योपुर), सांरगपुर, नदीगांव (विजयपुर) तथा रानीपुरा मेहरवानी (कराहल) शामिल है।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने निर्देश दिये कि जलाभिषेक अभियान के तहत चयनित किये गये 93 अमृत सरोवर तालाब निर्माण के कार्य प्रारंभ किये गये है। इन कार्यो की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जायें तथा तालाब निर्माण का काम मानसून से पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पुष्कार धरोहर समृद्धि अभियान के तहत भी तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जायें। उन्होने जीएमडीआईसी को निर्देश दिये कि श्योपुर जिलें मेंं नये स्टार्टअप की संभावनाओं को तलाशते हुए युवा उद्यमियों को उससे जोडा जायें तथा नये स्टार्टअप के लिए ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही प्राथमिकता से की जायें। इस दौरान जल जीवन मिशन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संबंध में भी समीक्षा की गई तथा पीएचई को निर्देश दिये कि जलस्तर घटने पर तत्काल राईिंजंग पाइप बढायें जायें।
ई-उपार्जन की समीक्षा के दौरान उपसंचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि चना उपार्जन के तहत 202 किसानों से 385 मैट्रिक टन चने का उपार्जन किया गया है। डीएमओं श्री अभिषेक जैन ने जानकारी दी कि जिलें को 325 टन डीएपी एवं 700 टन यूरिया खाद प्राप्त हुआ है।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------