जिले में विकासखंड स्तर पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले
सॉची में 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
रायसेन-आजादी का अमृत महोत्सव जिले के सभी विकासखण्डों में 18 अप्रैल से
स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। साँची में 18 अप्रैल को आयोजित
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा
किया जाएगा l कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा स्वास्थ्य मेलों
के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत सीईओ, महिला बाल विकास विभाग के जिला
कार्यक्रम अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी तथा सभी बीएमओ को निर्देश दिए गए
हैंl
जिले के सॉची विकासखण्ड के तहत सीएचसी सॉची में 18 अप्रैल को, बाड़ी
विकासखण्ड के तहत सीएच बरेली में 19 अप्रैल को, उदयपुरा विकासखण्ड के तहत
सीएचसी उदयपुरा में 20 अप्रैल को, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के तहत सीएचसी
औबेदुल्लागंज में 21 अप्रैल को, गैरतगंज विकासखण्ड के तहत सीएचएसी
गैरतगंज में 22 अप्रैल को, बेगमगंज विकासखण्ड के तहत सीएच बेगमगंज में 25
अप्रैल को तथा सिलवानी विकासखण्ड के तहत सीएचसी सिलवानी में 26 अप्रैल को
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगाl
स्वास्थ्य मेलों में आम नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ, पात्र
लोगों को आयुष्मान कार्ड, डिजिटल मिशन में विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान-पत्र
उपलब्ध करवाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य के प्रति
आमजन में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मेलों में
जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। स्वास्थ्य मेले में बीमारी की प्रारंभिक
स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जाँच,
दवाइयों की उपलब्धता, विषय-विशेषज्ञों के साथ टेली-कन्सलटेशन से उचित
उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था भी रहेगी। आवश्यकता अनुसार गंभीर रोगियों को
रेफर करने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।
स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों को आयु वर्ग के आधार पर पंजीकरण
करने के लिए पृथक-पृथक काउंटर बनाये जायेंगे। इसमें गर्भवती महिलाओं के
लिए एएनसी काउंटर भी बनेगा। इनमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए
विषय-विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएँ देंगे। बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण एवं
उपचार के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं गर्भवती महिलाओं के लिए
स्त्री रोग विशेषज्ञ, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, लम्बी खाँसी, बुखार आदि
के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, आँखों की परेशानी के
लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान, नाक एवं गले संबंधी समस्या के लिए ईएनटी
विशेषज्ञ, जोड़ो एवं हड्डी की परेशानी के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ, दिमागी
एवं मानसिक रोगियों के लिए मानसिक रोग चिकित्सक के अतिरिक्त अन्य
विषय-विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही आवश्यकता होने पर टेली-
कंसलटेशन की व्यवस्था भी की गई है, जिससे जन-समुदाय को व्यापक एवं
स्वास्थ्य मेले में विविध प्रकार से निरूशुल्क उपचार मिल सके। चिकित्सकीय
उपचार के साथ स्वास्थ्य जागरूकता, परिवार परिवार नियोजन परामर्श, मानसिक
स्वास्थ्य परिक्षण, ओरल कैंसर, मोतियाबिंद पहचान, टीकाकरण, टीबी एवं
कुष्ठ रोग पहचान, रक्तादान की उपलब्धता भी इन मेले में सुनिश्चित की गई
है|
Please do not enter any spam link in the comment box.