कटनी (29 अप्रैल)- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के लोगों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए भोपाल से लगभग 2050 नई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इस दौरान कटनी सीएमएचओ कार्यालय सभागार में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिया ने बताया कि भोपाल से लोकार्पित हुई एम्बुलेंस में से कटनी जिले को 12 जननी एक्सप्रेस वाहन, 5 बीएलएस और 1 एएलएस एम्बुलेंस वाहन प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कटनी को पुनः मिलेंगी 18 एडवांस एम्बुलेंस
शनिवार, अप्रैल 30, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.