कटनी (05 मार्च)- जिले में कोई भी आपदा आए तो उससे पहले ही उससे निपटने के लिए जिले के सभी विभागों की टीमें सतर्क रहें। उनके पास अपने खुद के साधन उपलब्ध हों और किस विभाग को क्या जिम्मेदारी उठाकर काम करना है, उसकी जानकारी भी उसके पास हो। इसी उद्देश्य को लेकर एनडीआरएफ 11 वीं बटालियन वाराणसी की टीम के साथ जिले की टीमों ने सेक्रेट हार्ट स्कूल बस स्टैंड के परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल व मॉक एक्सरसाइज के दौरान भूकंप आने पर किसी बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित किस तरह से निकालना है और किस तरह से उनको तत्काल उपचार आदि उपलब्ध कराना है, इसको लेकर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा व पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने मां सरस्वती का पूजन कर व दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शन का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी जिले में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण कार्य है। कटनी रेलवे का बड़ा जंक्शन है, इंडस्ट्री, खनिज आदि के कार्य होते हैं और इस कारण से किसी भी प्रकार की आपदा संभावित है। ऐसे में आपदा प्रबंधन की टीम मजबूत रहे, इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम के साथ मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम व अन्य विभागों को शामिल किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि मॉकड्रिल के बाद एनडीआरएफ की टीम से फीडबैक लेंगे और जहां कहीं भी कमी है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा ताकि आपदा आने पर उससे निपटने अमला तैयार रहे।
प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा व पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने मां सरस्वती का पूजन कर व दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शन का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी जिले में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण कार्य है। कटनी रेलवे का बड़ा जंक्शन है, इंडस्ट्री, खनिज आदि के कार्य होते हैं और इस कारण से किसी भी प्रकार की आपदा संभावित है। ऐसे में आपदा प्रबंधन की टीम मजबूत रहे, इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम के साथ मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम व अन्य विभागों को शामिल किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि मॉकड्रिल के बाद एनडीआरएफ की टीम से फीडबैक लेंगे और जहां कहीं भी कमी है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा ताकि आपदा आने पर उससे निपटने अमला तैयार रहे।
भूकंप में बिल्डिंग गिरने की सूचना के साथ शुरू हुआ मॉकड्रिल
जिले की टीमें भी हुई शामिल
इस दौरान एडीएम रोमानुस टोप्पो, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सीएसपी शालिनी परस्ते, कंपनी कमांडर राजेश शर्मा, सीडीआई आरपी त्रिपाठी, पीएल एसडीईआरएफ श्वेता गुप्ता, एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमचंद रमोला, मुख्य आरक्षी पवन कुमार, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, नगर निगम से अरविंद पयासी, फायर ब्रिगेड प्रभारी शैलेन्द्र दुबे सहित स्कूल प्रबंधन के सदस्य मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.