नर्मदापुरम/04,मार्च,2022/ रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 5 मार्च यानी आज आखिरी दिन है। किसान अपना पंजीयन शीघ्र कराएं। राज्य शासन द्वारा इस वर्ष पंजीयन प्रक्रिया में आंशिक परिवर्तन किया गया है। किसानों को पंजीयन में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किसानों से शीघ्र ही पंजीयन कराने का आग्रह किया है और आधार, खसरा एवं मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से अनिवार्य रूप से लिंक कराने की अपील की है।किसानों के पंजीयन के दौरान आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी नंबर को पंजीयनकर्ता को देने से संबंधित किसान की उपज का पंजीयन आसानी से हो जाएगा। साथ ही जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, वे नजदीकी सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार सत्यापित कराने के बाद पंजीयन करा सकते है, लेकिन किसान उपज की बिक्री के पूर्व बैंक खातों से आधार को लिंक जरूर करा लें। यदि किसी किसान का खसरा आधार से लिंक नहीं है तो ऐसे किसान अपने नजदीकी सेवा सहकारी समितियों और संचालित केंद्रों पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। यदि किसान परिवार के अलग-अलग सदस्यों के आधार एक ही मोबाइल से लिंक हैं तो ऐसे किसान अपने पंजीयन समितियों द्वारा संचालित उपार्जन केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन कराने के बाद पंजीयन करा सकते हैं। इस वर्ष पंजीयन भुगतान प्रक्रिया को आधार सत्यापित अनिवार्य रूप से कर दिया गया है। किसानों से उपार्जन का पंजीयन कराने से पूर्व इस प्रक्रिया को पूरा कराने के अपील की गई है।
किसान को समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री के लिए पंजीयन का आज आखिरी दिवस
रविवार, मार्च 06, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.