एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय
सांचेत दुर्गा पूजा उत्सव इस बार पूरे 9 दिन नवरात्र नवरात्र 2 अप्रैल से घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा पंडित अरुण कुमार शास्त्री द्वारा बताया गया कि
नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से प्रारंभ होंगे,जिनका समापन 11 अप्रैल को होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं और विदाई के वक्त माता रानी का वाहन अलग होता है।
इस चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी। अगर नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से होती है तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं। नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार या शनिवार से होती है तो माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं। नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार या शुक्रवार से होती है तो मां डोली पर सवार होकर आती हैं। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत शनिवार से हो रही है, इसलिए मां का वाहन घोड़ा है। नवरात्रि के दौरान माता रानी की विधि-विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मां दुर्गा को धन व सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है।चैत्र नवरात्रि के दौरान 09 अप्रैल शनिवार को महाअष्टमी है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाएगी।राम नवमी का त्योहार 10 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस दिन लोग कन्याओं को भोजन कराकर व्रत पारण करेंगे। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 02 अप्रैल से होगी, जिसका समापन 11 अप्रैल को होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन मनाई जाएगी। इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। प्रतिपदा तिथि 01 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 53 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 02 अप्रैल को 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना 02 अप्रैल को की जाएगी। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक है। जो कि शुभ माना गया है।
चैत्र नवरात्रि के घटस्थापना शुभ मुहूर्त
चैत्र घटस्थापना शनिवार : 2 अप्रैल
घटस्थापना मुहूर्त : सुबह 06:10 से 08:31 तक
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:00 से 12:50 तक
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ : 01अप्रैल 01 को 11:53 सुबह
प्रतिपदा तिथि समाप्त : 02 अप्रैल को 11:58 सुबह
Please do not enter any spam link in the comment box.