मंदसौर। प्रसव व टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्य के लिए आशा
कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अब इस प्रोत्साहन राशि को
लेकर भी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यह मामला मुल्तानपुरा का है
जहां गांव की ही दो आशा कार्यकर्ताओं ने वहीं की एक अन्य आशा पर
प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की है। फर्जीवाड़े को
लेकर एक आवेदन सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय
में दिया गया है।
ग्राम मुल्तानपुरा की आशा कार्यकर्ता साबरा व रेखा ने एक आवेदन सीएमएचओ
कार्यालय पर दिया है, जिसमें फर्जीवाड़ा करने वाली आशा कार्यकर्ता पर
कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गांव की आशा
कार्यकर्ता जायदा द्वारा जनवरी माह 2022 में फर्जी तरीके से प्रसव व
टीकाकरण सहित अन्य गलत जानकारियां देकर कूपन फार्म जमा किए गए। आवेदन में
स्वास्थ्य विभाग के धुंधड़का ब्लॉक के बीसीएम अधिकारी द्वारा भी जांच
करने की बात कही गई और कूपन में फर्जी जानकारी भी मिलने की बात कही गई
है। आवेदन में सीएमएचओ से मांग की गई है कि आशा कार्यकर्ता जायदा द्वारा
दिये गए पिछले हर माह के कार्य की जांच की जाए ताकि फर्जी जानकारियां
देने के मामले उजागर हो सके।
-कोरोना काल में भी की थी गड़बड़ी
आवेदन में यह भी आरोप लगाए हैं कि आशा कार्यकर्ता जायदा द्वारा कोरोना
काल के समय भी कोरोना महामारी का भय दिखाकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल न
ले जाते हुए गांव में ही होम डिलीवरी करवाई गई थी। आशा कार्यकर्ता पर
कार्रवाई की बात कही गई है।
आशिक़ मलका (पत्रकार)
मुल्तानपुरा, जिला मंदसौर म.प्र.
मोबाइल- 9981570331
Please do not enter any spam link in the comment box.