महादेव उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ प्रसिद्ध शिव मंदिर भोजपुर में किया गया। भोपाल के श्री आशाराम शर्मा एवं साथियों ने भगवान शिव को समर्पित लोक गायन की प्रस्तुति से समारोह की शुरुआत की। इसके बाद दिल्ली के श्री निशांत-प्रशांत मलिक ने भक्ति गायन से माहौल को शिवमय कर दिया। इसी क्रम में दिल्ली की संगीता शर्मा एवं ग्रुप द्वारा शिव केंद्रित नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। दिन की अंतिम प्रस्तुति सागर के श्री जुगलकिशोर नामदेव एवं साथियों द्वारा बधाई और बरेदी लोक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के दूसरे दिन बुधवार को उज्जैन के कृष्णा वर्मा एवं साथियों द्वारा मटकी लोक नृत्य, मुंबई की संध्या पूरेचा एवं साथियों द्वारा ओम शिव सर्वमयम और दिल्ली की तृप्ति शाक्या एवं साथियों द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। उत्सव के अंतिम दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें नई दिल्ली के डॉ. कुमार विश्वास, नोएडा की सुश्री शिखा दीप्ति, श्री शंभू शिखर, भोपाल के श्री मदन मोहन समर और धार के श्री संदीप शर्मा काव्य पाठ करेंगे। साथ ही शासकीय ललित कला संस्थान जबलपुर द्वारा शिव केंद्रित चित्रांकन पर चित्रांकन शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
भोजपुर मंदिर में भगवान शिव को समर्पित लोक गायन की प्रस्तुति
शुक्रवार, मार्च 04, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.