पौधरोपण महाअभियान हेतु लक्ष्य निर्धारित
Type Here to Get Search Results !

पौधरोपण महाअभियान हेतु लक्ष्य निर्धारित



विदिशादिनांक 01 मार्च 2022 पौधरोपण को जन आंदोलन बनाने हेतु मुख्यमंत्री जी के संकल्प को जन भागीदारी से एक महाअभियान का रूप दिया जाना है। इस अनुक्रम में नागरिकोंसमुदायोंशासकीय विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों से एक मार्च से 05 मार्च 2022 तक अधिकाधिक संख्या में पौधों के रोपण का अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने पौधरोपण महाअभियान हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पौधारोपण करवाए जाने का लक्ष्य सौंपा है जिसे एक मार्च से 05 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है। जिन विभागों को लक्ष्य सौंपे गए हैं उनमें पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला को 50, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को 5770, वन मण्डल अधिकारी को एक हजार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को 50, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को 100, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को 50, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को 100, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को 100, मप्र ग्रामीण सड़क विकास योजना पीआईयू-1 के महाप्रबंधक को 100, मप्र ग्रामीण सड़क विकास योजना पीआईयू-2 को 100, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक को 100, आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त को 20, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एक हजार, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को 100, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को 50, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को एक हजार, जिला परिवहन अधिकारी को एक हजार, और जिला आपूर्ति अधिकारी को पौधरोपण के महा अभियान के अन्तर्गत 50 पौधों का रोपण करने हेतु निर्देशित किया है।

इसके अलावा जिला उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा को 500, प्रबंधकवेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को 50, जिला विपणन अधिकारी को 50, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को 200, उप संचालक पशु चिकित्सा एवं डेयरी विकास विभाग को 50, उप संचालक सामाजिक न्याय निः शुक्तजन कल्याण को 50, सहायक संचालकपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण को 50, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को 100, जिला खनिज अधिकारी को 50, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 100, जिला आयुष अधिकारी को 50, श्रम पदाधिकारीविदिशा को 50, सहायक संचालक मत्स्योद्योग को 50, जिला खेल अधिकारी को 50, जिला सैनानीहोमगार्ड को 50, परियोजना अधिकारीजिला शहरी विकास अभिकरण को 500, जिला समन्वयकजन अभियान परिषद को 500, जिला समन्वयकराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को 200, उद्यानिकी विभाग को 300, समस्त शासकीय महाविद्यालयों को 250 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य सौंपने के अलावा अशासकीय संस्थाऐंसंगठनसमूह इत्यादि को 500 पौधे रोपित करने का लक्ष्य सौंपा गया है। इस प्रकार समस्त विभागों सहित अन्य को 13 हजार 490 पौधों को रौपने का लक्ष्य दिया गया है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------