विदिशा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संयोजित प्रस्तुतियाँ
Editor Deskशुक्रवार, मार्च 04, 2022
0
विदिशा की ग्राम पंचायत आमखेड़ा कालू में महाशिवरात्रि पर महादेव उत्सव के पहले दिन आगर मालवा के श्री मांगीलाल कुलश्रेष्ठ एवं साथियों द्वारा मालवी लोक गायन की सुरमयी प्रस्तुति दी गई। अगले क्रम में भोपाल की कला समिति द्वारा अर्द्धनारीश्वर नृत्य नाटिका और भोपाल के श्री के. दामोदर राव वाणी राव एवं साथियों द्वारा शिव को समर्पित भक्ति गायन की प्रस्तुति से दर्शक मोहित हो उठे। पूरा प्रांगण शिव के जयकारों से गूंज उठा।उत्सव के दूसरे और अंतिम दिन कोलकाता के श्री देबजानी बसु और साथियों द्वारा कथक नृत्य शैली में शिव स्तुति और भोपाल के श्री सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं साथियों एवं श्री अखिलेश तिवारी और साथियों द्वारा भक्ति गायन किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन ललित कला संस्थान ग्वालियर के कलाकारों द्वारा भगवान शिव पर केन्द्रित चित्रांकन शिविर लगा।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.