श्योपुर, 01 मार्च 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अलोक सिंह ने आज नगरपालिका अधिकारियों के साथ पुराने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया तथा इस भवन एवं परिसर को रिडेन्सीफिकेशन में लिये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने तहसीलदार श्री सजय जैन को निर्देश दिये कि पुराने अस्पताल भवन एवं परिसर को रिडेन्सीफिकेशन प्रक्रिया में लिया जाये, जिससे शहर के बीचो-बीच अनुपयोगी भूमि का बेहतर उपयोग हो सकें। रिडेन्सीफिकेशन प्रस्ताव में इस स्थान पर व्यवसायिक के साथ ही पार्किग एवं अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। जिसका लाभ नागरिकों को प्राप्त होगा। इसके अलावा उन्होने महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर शहर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध गुप्तेश्वर मंदिर पर पहुचंकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में प्राचीन श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर पर भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये।
Please do not enter any spam link in the comment box.