कृषि विज्ञान केन्द्र में चिलोरा गांव के आदिवासी किसानों के साथ मनाया गया विश्व वानिकी दिवस
Type Here to Get Search Results !

कृषि विज्ञान केन्द्र में चिलोरा गांव के आदिवासी किसानों के साथ मनाया गया विश्व वानिकी दिवस

आज दिनांक 21 मार्च 2022 को राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, बालाघाट में जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बिरसा के ग्राम चिलोरा के आदिवासी किसानों के साथ विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.एल. राऊत के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वनों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में डॉ. आर.एल. राऊत द्वारा किसानों को बताया कि 2012 से हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। अंतर्राष्ट्रीय वनदिवस की स्थापना 2012 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा की गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सभी प्रकार के वनों के महत्व का जश्न मनाने के लिए 2012 में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में घोषित किया था। विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान जैसे वनों और पेड़ों से जुड़ी स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों को करने के लिए सभी देशों को प्रोत्साहित किया जाता है।कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस.आर. धुवारे ने किसानों को जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम ‘‘वन और सतत उत्पादन और खपत‘‘ है। वनों पर सहयोगात्मक भागीदारी (सीपीएफ) द्वारा प्रत्येक विश्व वन दिवस की थीम का चयन किया जाता है। हम अपने दैनिक जीवन में वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वन दिवस मनाते हैं। हमारे जीवन के कई पहलू किसी न किसी रूप में वनों से जुड़े हुए हैं। वन और उनका सतत प्रबंधन जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की समृद्धि में योगदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. धर्मेन्द्र आगाशे ने बताया कि वन प्राकृतिक फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं, स्वच्छ हवा और पानी प्रदान करते हैं, और जैविक विविधता के आश्रय स्थल हैं। वन न केवल वर्षा के पैटर्न को प्रभावित करके, शहरी क्षेत्रों को ठंडा करके और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के एक तिहाई को अवशोषित करके हमारी जलवायु को विनियमित करने में मदद करते हैं, वे कई समुदायों को आजीविका, दवाएं, जीविका और शरण भी प्रदान करते हैं।कार्यक्रम में बताया गया कि 60,000 से अधिक वृक्ष प्रजातियों के साथ, वन दुनिया की स्थलीय जैव विविधता के लगभग 80 प्रतिशत का घर हैं। दुनिया भर में लगभग 1.6 बिलियन लोग अपने आश्रय, भोजन, ऊर्जा, दवाओं और आय के लिए सीधे जंगलों पर निर्भर हैं। वन गरीबी उन्मूलन और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेड़ों से प्राप्त लकड़ी लाखों लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और बैक्टीरिया मुक्त भोजन पकाने में मदद करती है। लकड़ी आश्रय बनाने और अनगिनत फर्नीचर और बर्तन बनाने में भी मदद करती है। लकड़ी भी समुदायों के विकास और वृद्धि का समर्थन कर सकती है, क्योंकि यह गगनचुंबी इमारतों का निर्माण कर सकती है और प्लास्टिक की जगह ले सकती है। लकड़ी हमारे कपड़ों के लिए नए रेशे बनाने में मदद करती है, जो अधिक पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।लकड़ी नैनो तकनीक के माध्यम से हमें ठीक करने और नए इलाज खोजने में भी मदद कर सकती है। लकड़ी हमें अंतरिक्ष में भी ले जा रही है।कार्यक्रम में केन्द्र के कार्यक्रम सहायक डॉ. रमेश अमूले ने किसानों को अवगत कराया कि पृथ्वी के लिए स्वस्थ वन आवश्यक हैं और फिर भी दुनिया हर साल 10 मिलियन हेक्टेयर जंगल खो रही है, जो लगभग आइसलैंड के आकार के बारे में है। आर्थिक विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए वैश्विक वनों की कटाई खतरनाक दर से जारी है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है।जबकि लकड़ी एक अक्षय संसाधन है, लकड़ी का अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से उपभोग और उत्पादन करना महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का उद्देश्य स्वस्थ आजीविका के लिए स्वस्थ वनों की सिफारिश करने के लिए जागरूकता बढ़ाना, जमीन पर ठोस और विश्वसनीय कार्रवाई देखना और हमारे जंगलों को खतरे में डालने वाले सतत उपभोग और उत्पादन पैटर्न को समाप्त करना है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------