खरगोन 02 मार्च 2022। जिला पुनर्वास केन्द्र द्वारा बुधवार को जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के श्री पुरूषोत्तम पाटीदार, सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान की गरीमामय उपस्थिति में 12 कृत्रिम हाथ/पैर/सहायक उपकरण, 17 एमआर कीट, 17 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 3 वैसाखी शिविर के माध्यम से वितरित किए गए। जिसमें डीडीआरसी के प्रशासनिक अधिकारी श्री रवि जैन द्वारा आगामी कार्ययोजना के बारे में समस्त दिव्यांगों एवं अधिकारियों को बारे में बताया। वहीं इन्दौर से पधारे मानसिक विशेषज्ञ श्री सुधांसु द्वारा एमआर कीट का उपयोग के बारे दिव्यांग बच्चों एवं उनके पालकों को बताया गया। वहीं डीडीआरसी से फिजियोथेरेजिस्ट डॉ. श्रुति महाजन, लेखाकार श्रीमती श्वेता जोशी, क्षेत्र प्रचारक अधिकारी श्री इन्द्रजीत चौहान, पी एण्ड ओ टेक्नीशियन श्री नरेन्द्रसिंह पंवार एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.