खरगोन। कमल सोशल गु्रप के सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर शहरभर के शिवालयों में बिल्व पत्र का पौधरोपण कर इन्हें वृक्ष बनाने संकल्प लिया। क्लब के मोहन जायसवाल ने बताया कि बिल्व पत्र भगवान शिव के पूजन में महत्वपूर्ण होने के साथ ही औषधिय पौधा है। यह शिवालयों में भक्तों को आसानी से बिल्व पत्र उपलब्ध हो सके इसलिए ग्रुप सदस्यों ने सभी शिवालयों में बिल्व पत्र रोपने का संकल्प लिया है। मंगलवार को इसकी शुरुआत कोतवाली स्थित शिव मंदिर से कि गई। क्लब सदस्यों ने बताया कि बेल का वृक्ष संपूर्ण सिद्धियों का आश्रय स्थल माना जाता है। माना जाता है कि इस वृक्ष के नीचे ध्यान, योग करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। पौधरोपण के दौरान कन्हैया कोठाने, महेंद्र पटेल, जयराज दांगी, सतीश कुप्ता, विजय पाराशर, राजेंद्र सोनी, रवि वर्मा, लक्ष्मण इंगले, दीपक कुमावत, गणेश पाटीदार, दिलीप परमार, सुरेश वर्मा, अनिल पटेल, रजनीश दांगी, मनीष वर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.