अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे कोलोजियम स्पोर्टस फेस्ट 2021-22 का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट में पुरुष व बैडमिंटन में पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। क्रिकेट में 11 टीमों ने प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबला कैप कोबरा व फार्मेसी रॉकर्स के मध्य हुआ। टॉस जीतकर फार्मेसी रॉकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वंदी टीम के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मैदान में उतरी कैप कोबरा के बल्लेबाज 67 रन पर ही ढेर हो गए। रोमांचक मुकाबले में फार्मेसी रॉकर्स ने 23 रन से जीत दर्ज की। तीसरे स्थान पर एमयू टाइगर टीम रही। मैन ऑफ द मैच कुलदीप एवं मैन ऑफ द सीरिज कृष्णवीर रहे।बैडमिंटन में 30 पुरुष व 17 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में विधि विभाग के रचित ने बीटेक के अनुज को 21-16 से मात दी। तृतीय स्थान पर बीएससी के सूर्यान्श रहे। महिला वर्ग में आईबीएमईआर की माधुरी ने बीबीए की प्रगति को 11-5 से हराया। तृतीय स्थान पर बीएड की अकांक्षा रही।प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि कुलसचिव समरवीर सिंह ने सम्मानित किया। कुलसचिव ने कहा कि खेल का मजा तब है जब खेल को खेल भावना के साथ बिना किसी द्वेष के साथ खेला जाए। खेल के दौरान अनुशासन व मित्रता की भावना रहनी चाहिए, हार जीत होती रहती है। प्रतियोगिता में कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा का मार्ग दर्शन रहा। प्रतियोगिता का समनवयक शारीरिक शिक्षा के डॉ. शिव कुमार के निर्देशन में हुआ। निर्णायक श्रीकांत शर्मा, पंकज सारस्वत, कुनाल व रणबहादुर रहे। संचालन नमन ने किया। इस अवसर पर संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश शर्मा, तरुण शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ जैन, आईबीएमईआर के डॉ. आरके शर्मा, शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. दीपशिखा सक्सेना, रामगोपाल सहित छात्रों में आशीष, अनुष्का, विभव गोयल, श्वेता सिंह, मनु का विशेष सहयोग रहा
फार्मेसी रॉकर्स ने जीता फाइनल मुकबाला
रविवार, मार्च 13, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.