जल जीवन मिशन के कार्यो की नियमित मॉनीटरिंग के कलेक्टर ने दिए निर्देश कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

जल जीवन मिशन के कार्यो की नियमित मॉनीटरिंग के कलेक्टर ने दिए निर्देश कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

रायसेन, 14 मार्च 2022
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जरूरी है कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरे कराए जाएं।
कलेक्टर श्री दुबे ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी लेते हुए पीएचई विभाग की कार्यपालन यंत्री सुश्री श्वेता औचट को ग्रीष्म ऋतु के पूर्व अधिक से अधिक योजनाओं का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति हो सके। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो की नियमित मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग कार्य, पेयजल टंकी निर्माण, पाईप लाईन विस्तार, शालाओं और ऑगनवाड़ियों में नल से जल की आपूर्ति के संबंध में विकासखण्डवार जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अन्य जिला अधिकारियों को भी ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
पीएचई विभाग की कार्यपालन यंत्री सुश्री श्वेता औचट ने जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1411 ग्रामों में 226999 परिवार हैं। जिले में अब तक कुल 82258 नल कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत जिले में पूर्व में 21367.88 लाख रू लागत की कुल 464 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई हैं तथा 7846.16 लाख रू लागत की कुल 218 नवीन योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले में मिशन के तहत 83 टंकी निर्माण प्रावधानित हैं जिनमें से 24 का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 22 प्रगतिरत हैं। इसी प्रकार जिले में कुल 1292 शालाओं में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल प्रदाय किया जा रहा है तथा 690 शालाओं में कार्य प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त कुल 402 ऑगनवाड़ियों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल प्रदाय किया जा रहा है तथा 298 ऑगनवाड़ियों में मिशन के तहत पेयजल प्रदाय कार्य प्रगतिरत है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------