खुशियों की दास्तां आत्मनिर्भर भारत: वोकल फॉर लोकल "स्वसहायता समूह की महिलाएं बनी उद्यमी"
Type Here to Get Search Results !

खुशियों की दास्तां आत्मनिर्भर भारत: वोकल फॉर लोकल "स्वसहायता समूह की महिलाएं बनी उद्यमी"

नर्मदापुरम/03,मार्च,2022/ नर्मदापुरम जिले में लगभग 65000 गरीब परिवार की महिलाओं को 5500 स्व सहायता समूह के रूप में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अंतर्गत संगठित किया गया है l  इन स्व सहायता समूह सदस्यों को शासन द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में सामुदायिक निवेश निधि बैंक लिंकेज की राशि उपलब्ध कराई गई हैजिससे यह अपने लिए स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सकें इन स्वसहायता समूह सदस्यों को छोटे छोटे लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाता है शासन के इन प्रयासों के फलस्वरूप स्व सहायता समूह की यह बहनें अपने ही गांव में सूक्ष्म उद्योगलगाकर मिर्च मसालेदालेंआलू चिप्सब्रेडपिज़्ज़ाबर्गरबिस्किटटोस्ट ,पेटीजपेस्ट्रीघीमावाअचारबड़ीपापड़ आदि बनाकर बेच रही है एवं सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं गांव में उत्पादित शुद्ध कच्चे माल से निर्मित यह खाद्य सामग्रियां ग्राहकों को शुद्धता की गारंटी के साथ बहुत पसंद आ रही हैं l

मिशन द्वारा इन सभी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के संचालन हेतु आवश्यक खाद्य विभाग द्वारा जारी एफएसएसएआई लाइसेंस भी उपलब्ध कराया गया है l

      जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में कार्य करते हुए स्व सहायता समूहों द्वारा छोटे-छोटे उद्योग लगाकर विभिन्न खाद्य उत्पाद बनाए जा रहे हैं इन उत्पादों की उच्च गुणवता के साथ ही देसी खुशबू होने के कारण मार्केट में इनकी अच्छी मांग है l

     जिले में रविदास स्व सहायता समूह ग् ग्राम जासलपुर विकासखंड नर्मदापुरम द्वारा आचार निर्माण का कार्यमातृभूमि महिला किसान उत्पादक समूह ग्राम रामपुर विकासखंड पिपरिया द्वारा दाल निर्माण कार्यराधे स्व सहायता समूह ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द विकासखंड बाबई द्वारा बेकरी आइटम निर्माण का कार्ययोगेश्वरी स्व सहायता समूह ग्राम तरौन कला विकासखंड पिपरिया द्वारा घी निर्माण का कार्यमहालक्ष्मी स्वसहायता समूह ग्राम रोहना विकासखंड नर्मदापुरम द्वारा मिर्च मसाले बनाने का कार्यलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ग्राम आंचल खेड़ा विकासखंड माखानगर द्वारा आलू के चिप्सपापड़ बनाने का कार्य,गंगा स्व सहायता समूह ग्राम चौकीमाफी विकासखंड सिवनी मालवा द्वारा मावा पनीर बनाने का कार्य किया जा रहा है l





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------