मंदसौर। मध्यप्रदेश में लगातार नगरिय निकायो की सफाई व्यवस्था पूंजीपति एवं सक्षम वर्ग को देते हुये कुछ लोगो को लाभांवित करने का कार्य किया जा रहा हैं। मंदसौर नगर पालिका में लगातार ठेके पर सफाई कार्य देने का विरोध होता रहा है और आगे भी होगा लेकिन उसके बावजुद मंदसौर सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलो में आउट सोर्स पर सफाई कार्य करवाने का ठेका विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसके चलते आगामी दिनो में सफाई कर्मचारियो के हितो का नुकसान होना तय है।अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान एवं नपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि मंदसौर में सफाई कर्मचारियो की भर्ती करने, उन्हें कर्मचारियो हेतु लागु योजनाओ का लाभ देने की बजाय उनका उपयोग अधिकारी एवं सत्ता पक्ष अपने हितो के लिये प्रयोग कर रहा है जिसके कारण मंदसौर नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही है। उन्होनें आरोप लगाते हुये कहा कि नपा परिषद में अधिकारियो का एक वर्ग ऐसा भी है जो नगर की सफाई का कार्य ठेके पर देने के लिये लंबे समय से प्रयास कर रहा है ताकी कमीशन एवं हिस्सेदारी का खेल किया जा सके। अधिकारी वर्ग के इस प्रयास का विरोधी सफाई कर्मचारी वर्ग लगातार कर रहे है लेकिन वर्तमान में नपा में कलेक्टर महोदय के प्रशासक बनने के बाद फिर से यह कोशिश की जा रही है। श्री सलोद ने कहा कि केन्द्र से लेकर प्रदेश तक भाजपा के नेतागण वाल्मिकी समाज एवं सफाई कर्मचारियो का हितो का ध्यान रखने एवं सम्मान देने का झूठा नाटक करते है, पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अपने जन्मदिवस पर सफाई कर्मचारियो के पेर धोये लेकिन दुसरी ओर लगातार उनके राज में सफाई व्यवस्था ठेके पर देकर उनके हितो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
संदीप सलोद
9131800454
Please do not enter any spam link in the comment box.