मंदसौर 02 मार्च 22/ जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य शासन के आदेशानुसार वर्ष 2022-23 के लिये 1 अप्रैल 22 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिये जिले नवीनीकरण से शेष रही मदिरा दुकानों सीतामऊ, शामगढ, गरोठ, मेलखेडा, कयामपुर, साण्डला, भेसोदामण्डी, बाबुल्दा एवं चम्बलबांध के एकल समूहों का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से निष्पादन किये जाने हेतु आवेदन पत्र 4 मार्च 2022 तक विक्रय किये जायेगे एवं 4 मार्च को अपरान्ह 1 बजे तक जमा किये जायेंगे तथा उसी दिन अपरान्ह 4 बजे शासन द्वारा गठित जिला समिति के समक्ष लॉटरी आवेदन पत्र खोले जाने की कार्यवाही सुशासन भवन, नवीन कलेक्टर कार्यालय मंदसौर पर की जावेगी। लॉटरी के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में समस्त आवश्यक जानकारी, प्रक्रिया, शर्तेव निर्बन्धन एवं सेल पेपर आदि की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय सुशासन भवन नवीन कलेक्टर कार्यालय मंदसौर में अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में कभी भी प्राप्त की जा सकती है।
एकल समूहों का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से 4 मार्च तक विक्रय किये जायेगें
शुक्रवार, मार्च 04, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.