खरगोन 11 मार्च 2022। मप्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने समस्त
कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य की ओर से विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत कम
प्रविष्टियां दर्शित हो रही है। इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिलों के अंतर्गत आने वाले
अधिकारी/कर्मचारी, समस्त शासकीय/अशासकीय विभागों तथा जिले के अंतर्गत कार्य करने
वाले समस्त बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के पोर्टल पर स्वयं को
पंजीकृत कर अन्य लोगों के अधिक से अधिक पंजीकरण करने के लिए निर्देशित किया है।
जिससे मप्र राज्य की प्रविष्टियों में बढ़ोत्तरी हो सके।वहीं प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग
द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत सभी आयु वर्ग के लिए विभिन्न
प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा
रहा है। इन प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी, गीत, वीडियो निर्माण, स्लोगन लेखन तथा पोस्टर
डिजानिंग से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रतिभागी भाग लेकर
आकर्षक पुरस्कार जीत सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी आयु वर्ग के
प्रतिभागी 15 मार्च तक प्रविष्टि भेज सकते हैं। प्रतिभागी प्रविष्टि भेजने तथा अधिक
जानकारी के लिए इस वेबसाईट http://ecisveep.nic.in/
Please do not enter any spam link in the comment box.