बुरहानपुर/28 मार्च, 2022/- कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री ए.एस.चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश राज्य के नवगठित जिलो में से एक है। जो मुख्यतः ताप्ती कछार एवं पश्चिम भाग नर्मदा कछार अंतर्गत आता है, जल संसाधन संभाग की स्थापना अगस्त 2004 के पूर्व विधानसभा क्षेत्र 179-नेपानगर एवं 180 बुरहानपुर में मात्र 9 लघु सिंचाई योजनाएं निर्मित होकर 675 हे. क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की गई थी।
संभाग अंतर्गत विगत 15 वर्षाे में 51 लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण कर 18075 हे. क्षेत्र में सिंचाई सुविधा निर्मित की गई, जो जिले की एक बहुत बडी उपलब्धि है, वर्तमान में विभाग अंतर्गत भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना निर्माणाधीन है एवं 5 लघु सिचांई परियोजनाओं का निर्माण होने पर आगामी वर्ष में 4940 हे. क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता उपलब्ध कराई जावेगी तथा 1 वृहद्, 3 मध्यम एवं 8 लघु सिंचाई योजनाओं के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तावित है, इन योजनाओं की स्वीकृति एवं निर्माण होने पर आगामी वर्षाे में 30400 हे. क्षेत्र में अतिरिक्त सिचाई सुविधा निर्मित हो सकेंगी।
संभाग अंतर्गत विगत 15 वर्षाे में 51 लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण कर 18075 हे. क्षेत्र में सिंचाई सुविधा निर्मित की गई, जो जिले की एक बहुत बडी उपलब्धि है, वर्तमान में विभाग अंतर्गत भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना निर्माणाधीन है एवं 5 लघु सिचांई परियोजनाओं का निर्माण होने पर आगामी वर्ष में 4940 हे. क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता उपलब्ध कराई जावेगी तथा 1 वृहद्, 3 मध्यम एवं 8 लघु सिंचाई योजनाओं के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तावित है, इन योजनाओं की स्वीकृति एवं निर्माण होने पर आगामी वर्षाे में 30400 हे. क्षेत्र में अतिरिक्त सिचाई सुविधा निर्मित हो सकेंगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.