कटनी (10 मार्च)- वन परिक्षेत्र कटनी के अंतर्गत वन अमले ने एक युवक को तोते बेचते हुए पकड़ा है। युवक के पास से तोते जब्त करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी एलएन चौधरी ने बताया कि अधीनस्थ अमले के साथ जंगल गश्त के दौरान इंद्रानगर बाइपास रोड के पास जीआई तार से बने पिंजरों में 11 नग तोते बेचते हुए युवक मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कन्हैया बर्मन निवासी बैलेटघाट अंबेडकर वार्ड बताया। आरोपी के खिलाफ वन अमले ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। सीएफ के मार्गदर्शन व एसडीओ के निर्देशन में की गई कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ वनपाल अनिल मिश्रा, वाहन चालक अजय पांडेय शामिल रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.