जिले में सिकलसेल जांच अभियान की शुरूआत सिकलसेल जागरूकता अभियान की शुरुआत कर सांसद पटेल ने मनाया अपना जन्मदिन
Type Here to Get Search Results !

जिले में सिकलसेल जांच अभियान की शुरूआत सिकलसेल जागरूकता अभियान की शुरुआत कर सांसद पटेल ने मनाया अपना जन्मदिन


खरगोन 16 फरवरी 2022। भगवानपुरा में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती का 

कार्यक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद 

गजेंद्रसिंह पटेल ने अपने जन्मदिवस के मौके पर सिकलसेल व एनीमिया नामक बीमारी के 

विरुद्ध जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। सबसे पहले सांसद पटेल ने स्वयं 

सिकलसेल के लिए सॉलिबिलिटी टेस्ट की जांच करवाई और ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को 

जांच के करवाने का आव्हान किया। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर अतिथियों ने संत 

समाज के युवा प्रतिभावान युवाओं व युवतियों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ 

ही क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूक करने वाले कर्मचारियों को भी मंच से 

सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया। जिसका 

प्रसारण जिला व विकासखण्ड स्तर पर किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का 

वीडिओ कांफ्रेसिंग के जरिये लाइव संवाद भी सुना।

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री पटेल ने कहा कि सिकलसेल एक अनुवांशिक बीमारी है। जो 

की माता-पिता के द्वारा संतान को मिलती है। सिकलसेल मुक्त अभियान का उद्देश्य इस 

बीमारी को निमाड़ से मुक्त कराना है। हमारो जनजातीय क्षेत्र में जागरूकता के आभाव में 

सिकलसेल रोगियों की संख्या काफी बड़ी है। इस बीमारी में रोगियों की रोग प्रतिरोधक 

क्षमता कम हो जाती है और रोगी को जीवन भर रक्त चढ़ाना पड़ता है। इसके लिए जरूरी 

है कि हम सब अपनी-अपनी जांच करवा ले। यह अभियान सतत चलेगा। बच्चों में इस 

बीमारी की रोकथाम के लिए हमें जागरूकता लाना होगा इसके लिए आज रविदास जी की 

जयंती के पावन अवसर पर सिकलसेल के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा 

रही है। आसपास के क्षेत्र गांव एवं फ़ालियों के परिवारों में इस बीमारी के संदर्भ में 

जागरूकता का संदेश देकर जांच करवाकर मरीजों का उचित उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र 

पर करवाएं।

380 में से 36 सॉलिबिलीटि टेस्ट पॉजिटीव

भगवानपुरा में आज से प्रारंभ हुए सिकलसेल व एनीमिया अभियान में 380 सॉलिबिलिटी 

टेस्ट कराएं हैं। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुरा 

के जांच शिविर में सॉलिबिलिटी टेस्ट हुए हैं। 380 में से 36 पॉजिटीव टेस्ट सामने आएं हैं। 

इसके बाद जिला स्तर पर पॉजिटिव टेस्ट की इलेक्ट्रो फॉरेसिक जांच की जाएगी। इसके 

उपरांत वास्तविक स्थ्तिि सामने आएगी। 12 फरवरी को आशापुर में आयोजित जांच शिविर 

में 40 बच्चों के टेस्ट किए थे। उसमें 08 पॉजिटिव आए हैं। अब आगे पूरे जिले में 

बच्चोंगर्भवती माताओंकिशोरियोंऔर पुरूषों की जांच की जाएगी। भगवानपुरा में आयुष 

विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी 

डॉ. वासूदेव आसलकर ने बताया कि शिविर में डॉ. सचिन मंडलोई, डॉ. भोलेंसिह बड़ोले और 

डॉ. साधना पंवार द्वारा 222 रोगियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर औषधियों का वितरण किया 

गया।

संत रविदास के भजनों की प्रस्तुति

कार्यक्रम की शुरुआत में संत रविदास की जीवन गाथा पर भजन प्रस्तुति गायक रघुनाथ 

ज्ञानी जी की टीम द्वारा दी गई। वहीं आदिवासी नृत्य के साथ चंपालाल बड़ोले ने गुरु 

वंदना की प्रस्तुति दी साथ ही आदिवासी गीत गाकर खूब दाद बटोरी आदिवासी गीत के 

मधुर भक्तों को देखकर सांसद गजेंद्र पटेल भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच से 

उतरकर तीर कमान लिए कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य का आनंद उठाया। वहीँ कन्या शिक्षा 

परिसर की बालिकाओं ने भी आदिवासी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिला 

पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक पटेलसीएमएचओ ड़ॉ. डीएस चौहान सहित अन्य अधिकारी 

मौजूद रहे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------