बेगमगंज तहसील के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुनहरा, विपणन सेवा सहकारी समिति बेगमगंज के तहत संस्था परिसर पैक्स बेगमगंज-2 एवं संस्था परिसर सुल्तानपुर, सेवा सहकारी समिति पांडाझिर तथा सेवा सहकारी समिति संस्था परिसर सुमेर, सेवा सहकारी संस्था परिसर भुरेरू को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया है।
सिलवानी तहसील के तहत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संस्थ परिसर सिलवानी, वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति संस्था परिसर बीकलपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संस्था परिसर चिचोली, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति संस्था परिसर कुण्डाली, सेवा सहकारी समिति बर्धा बम्होरी को पंजीयन निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति संस्था परिसर सिमरिया खुर्द, सेवा सहकारी समिति संस्था परिसर सांईखेड़ा, सेवा सहकारी समिति गुंदरई मरेसी के तहत संस्था परिसर गुंदरई मरेसी प्रतापगढ़, सेवा सहकारी समिति चिन्गवाडा के तहत संस्था परिसर बम्होरी में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.