कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ली संयुक्त बैठक विभागीय योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ली संयुक्त बैठक विभागीय योजनाओं व कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


कटनी (4 फरवरी)- जननी सुरक्षा योजना में जिन भी हितग्राहियों के खातों की जानकारी सही नहीं है और उनका भुगतान लंबित हैंउसके लिए मिशन मोड़ पर काम करें। एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित भुगतान हितग्राहियों के खातों में कराएं। इसके लिए उनकी बैंक संबंधी जानकारीसमग्री आईडी आदि जो भी सही नही हैउसके लिए आशा कार्यकर्ताआंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत के सचिवों के माध्यम से जानकारी एकत्र करें। रोजाना जितने भी हितग्राहियों को राशि दी जा रही हैउसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक में यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से जिले की जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने वाली 100 हितग्राहियों से फोन पर चर्चा कर योजना में मिली राशि का उपयोग उन्होंने कहां कियाइस बात की जानकारी लेने के भी निर्देश प्रदान किए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में पंचायतवार लिंगानुपात का डाटा एकत्र कर टीएल मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मातृवंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रसूता जिन्हें प्रथम प्रसव के बाद यदि योजना में राशि नहीं मिली तो उनकी जानकारी एकत्र करने और रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 5 हजार रूपये प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना की लक्ष्यपूर्ति की जानकारी ली और दो बालिका के बाद परिवार नियोजन न अपनाने वाली महिलाओं को प्रेरित करने के भी निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में आयुष्मान योजना की भी समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने के कार्य को गति देने के निर्देश प्रदान किए।

आकांक्षी योजना में शामिल ब्लाक के साथ दूसरे ब्लाक भी करें डाटा फीड

            बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि शासन की आकांक्षी योजना में जिले के रीठीढीमरखेड़ा व विजयराघवगढ़ ब्लाक को शामिल किया गया है। जिसमें 28 पैरामीटर पर स्वास्थ्य व पोषण को लेकर डाटा की एंट्री हर माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से करना है। सीईओ श्री गोमे ने कहा कि योजना में शामिल तीन ब्लाकों के अलावा अन्य ब्लाक भी इसको लेकर कार्य करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग को कार्डिनेशन के साथ काम करने व फीड होने वाले डाटा का जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा वेरीफिकेशन कराने के निर्देश सीईओ श्री गोमे ने दिए। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर आंगनबाड़ी कार्यकर्तासहायिकाओं को जिले में लगे कोविड बूस्टर डोज की जानकारी लेते हुए सीईओ जिला पंचायत ने शेष बचे कर्मचारियों को एक स्थान पर एकत्र कर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।

दूसरे वाहन से आएं तो करें सहायतापोषण ग्राम सभाओं का कराएं आयोजन

            बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रसव के दौरान जिस भी प्रसूता को जननी वाहन की जगह दूसरे वाहन से लाया जाता है तो रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में ही रेडक्रास सोसायटी सचिव व सिविल सर्जन को आकांक्षी योजना में शामिल तीन ब्लाकों को दस-दस हजार व बाकी ब्लाक के बीएमओ को 5-5 हजार रूपये की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि फील्ड में जाते समय जिन स्थानों पर संपर्क सड़क आदि की समस्या हैउन स्थानों को भी चिन्हित कर जानकारी दें ताकि प्रस्ताव तैयार कर व्यवस्था को दुरूस्त कराया जा सके। वजन अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन स्थानों पर बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैंवहां पर टीम भेजें और मजदूरों के बच्चों का वजन कराएं। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को विशेष पोषण ग्राम सभा आयोजित कराने के भी निर्देश बैठक में दिए।

आंगनबाड़ी गोद लेने वालों के माध्यम से कराएं काम

            आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन जनप्रतिनिधियोंअधिकारियों व अन्य जनों ने केन्द्रों को गोद लिया हैउनके माध्यम से कार्य कराएं। साथ ही केन्द्रों में निरीक्षण रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक मंे मातृ संयोगिनी समितिजल जीवन मिशन के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराए जा रहे कार्योंउदिता कार्नरभवन निर्माण कार्य की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों के कार्य मार्च तक पूरा कराने के भी निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए।

लक्ष्य अनुरूप हो सेंपलिंग का कार्यअच्छा काम करने वालों का करें सम्मान

            बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य व योजनाओं की भी समीक्षा की। 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को लगने वाले वैक्सीन के द्वितीय डोज की जानकारी प्राचार्यों को समय पर देने और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। साथ ही कहा कि कोविड के सेंपलिंग के कार्य में भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य करेंकिसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। स्वास्थ्य विभाग की पूर्व की बैठक का भी रिव्यू कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में किया। उन्होंने आयुष्मान योजनाएनएफएचएसएनआरसीपोषण पुनर्वास केन्द्रोंमलेरिया नियंत्रणअंधत्व निवारण कार्यकुष्ठ नियंत्रण आदि के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए। पूर्ण टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले एएनएम को नोटिस देने व अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने मेटरनल डेथआशा चयन की भी जानकारी ली। साथ ही गंभीर बीमारियों से पीडि़त आशाआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि की जानकारी एकत्र करते हुए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में प्रदान किए गए। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से 50 क्षय पीडि़त मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लेने के निर्देश प्रदान किए। अच्छी डायरी लिखने वाली हर ब्लाक की एक-एक आशा कार्यकर्ताओं को टीएल बैठक में सम्मानित करने के भी निर्देश बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमेसीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढियासिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीसभी ब्लाकों के बीएमओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------