आज 14 फरवरी को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से पूर्ण करायें। इसके लिए शिविरों का आयोजन करने एवं उनमें ग्राम रोजगार सहायकों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने कहा गया है। ग्राम रोजगार सहायकों को इसके लिए पोर्टल का आईडी एवं पासवर्ड प्रदान कर दिया गया है। बैठक में सभी एसडीएम एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है और पात्र हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने कहा गया। जिन उचित मूल्य दुकानों में गडबड़ी और अनियमितता पायी जाये उसके सेल्समेन के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने कहा गया।बैठक में राजस्व अधिकारियों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए शेष किसानों का सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही घुम्मकड़ एवं अर्द्धधुम्मकड़ जाति के लोगों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्र तैयार करने एवं वितरण करने के निर्देश दिये गये। हालोन परियोजना के डूब क्षेत्र में आये 08 ग्रामों के 30 लोगों को भूमि के मुआवजे की 47 लाख रुपये की राशि संबंधित भूमि स्वामियों को शीघ्र प्रदान करने कहा गया है। इसी प्रकार सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रकरणों में भी शेष रह गये लोगों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिये गये।कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में नल कनेक्शन देने के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करायें। नल कनेक्शन केवल दिखाने के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि चालू हालत में रहना चाहिए। इस दौरान बताया गया कि जिले के 1074 आंगनवाड़ी केन्द्रों में नल-जल कनेक्शन हो गया है और उनमें शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। बैठक में सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सड़कों के साईड सोल्डर भर लिये जाने का प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करें और सड़कों के संधारण पर विशेष ध्यान दें।बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई और उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय सीमा में तैयार कर पीपीओ का वितरण करें। आईएफएमआईएस पोर्टल पर शासकीय सेवकों के प्रोफाईल अपडेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 16 फरवरी को संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में सभी शासकीय सेवकों को शामिल होने के निर्देश दिये गये।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.