कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा



विदिशा, दिनांक चार फरवरी 2022

               कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों के कार्यो की 

समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अनुविभाग स्तर पर कार्य लंबित ना रहें यह संबंधित 

एसडीएम 

की नैतिक जबावदेंही है। कलेक्टर ने खण्ड स्तरीय अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठके 

आहूत कर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रचलित समस्याओं के 

निदान 

पर विशेष बल दे।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो 

आवेदन टीएल में शामिल किए जाते है उन सब का समयावधि में निराकरण कराना 

सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री भार्गव ने शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व योजनाओं 

के 

क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जानकारी में लाते हुए सहयोग प्राप्त करें।

               कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा में राजस्व 

वसूलीराजस्व प्रकरणों की समीक्षाई-हस्ताक्षरआरसीएमएस पर ऑनलाइन केस दर्ज करने 

के लिए प्रोत्साहित करना एवं न्यायालय शुल्क लिए जाने बावतआरसीएमएस के माध्यम से 

प्रवासी श्रमिक राहत-शामक मॉडयूल के संबंध में डेटा प्रविष्टि व राहत राशि का 

वितरणभूमि अधिग्रहण प्रशासनिक शुल्क के संबंध मेंएनएच और सिंचाई परियोजनाओं 

आदि के अधिग्रहण के मामलभू-अर्जनलंबित बीएस आश्वासनयाचिकालोक लेखा 

समितिअभयदान का जबाव संबंध मेंन्यायालय में लंबित गतिशील प्रकरणों को अद्यतन 

स्थितिसीएम हेल्पलाइन का गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निराकरणलोक सेवा 

गारंटीएनएफबीसी वित्तीय कंपनियों द्वारा जमा राशि स्वीकारवापसी एवं आयुक्त के पत्र 

पर कार्यवाही एवं निजी भूमि स्वामी (खदान पट््टे) इत्यादि के अलावा गैर कृषि भूमि के 

लिए ऑन लाइन पुनर्मूल्यांकन मॉडयूल का उपयोगफसल गिरदावरी एवं बीमापीएम 

किसान सम्माननिधि योजना का कार्यमॉडर्न रिकार्ड रूम की अवधारणा तथा अद्यतन 

रखनाआबादी सर्वे हेतु निर्देशबेबजीआईएस खसरा त्रुटि सुधार परिमार्जन के कार्यो की 

गहन 

समीक्षा की गई है।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके 

न्यायालयों में लंबित प्रकरण तय अवधि से अधिक के ना हो पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने 

क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत से अवगत होने तथा ऐसे प्रकरण 

जिनमें भूमि का विवाद शामिल है उन प्रकरणों में स्थल का मौके पर मुआयना अवश्य करें।

               इससे पहले अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा घुमक्कडअर्द्व-घुमक्कड 

समुदायों के विस्थापन हेतु संचालित योजनाएं व जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 

शासन द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी के अलावा राजस्व 

न्यायालयोंभूमि के नामांतरणगौशालाओंतहसील कार्यालयों में दर्ज किए जाने वाले प्रकरणों 

के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्यों 

की प्राप्ति के संबंध में उनके द्वारा मार्गदर्शन दिया गया है।

               जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 

संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षाओं के अलावा आयुष्मान कार्ड जारी करने 

हेतु 

जीआरएस को आईडी पासवर्ड प्रदाय करनेआंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेनेपौधरोपण की 

जानकारी वायुदूत पर अपलोड करने तथा नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलो में 

स्वच्छतापेयजलस्वास्थ्य तथा आंगनबाडी केन्द्रो के संचालन तथा गौ-शालाओं में किए 

जाने वाले प्रबंधो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।

               नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में समस्त 

एसडीएमतहसीलदारनायब तहसीलदार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------