इसी प्रकार मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में पंजाब नेशनल बैंक विजयपुर द्वारा ऋण राशि प्रदान नही करने की शिकायत का निराकरण करते हुए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा विजयपुर में उपस्थित आवेदक श्री रामनिवास परिहार निवासी नहरखेडा से वचुअर्ली बात की गई तथा संबंधित बैंक से तत्काल ऋण का भुगतान कराया गया। इस पर आवेदक द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई।
पोषण आहार अनुदान योजना में एक साल से लंबित चल रही सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण में आवेदक श्री विनोद आदिवासी निवासी बुढेरा द्वारा बताया की उसकी पत्नि श्रीमती छोटी आदिवासी को पोषण आहार अनुदान योजना में एक हजार रूपये प्रतिमाह की राशि गत 15 माह से नही मिल रही थी। पिछले माह से राशि मिलना शुरू हो गई है। शिकायत को संतुष्टिपूर्वक बंद करने तथा सीएम हेल्पलाइन में सही जवाब नही भरने पर सहायक आयुक्त आजाक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा मिनी समाधान कार्यक्रम के तहत सेंट पायस स्कूल द्वारा टीसी नही दिये जाने के मामले में संबंधित छात्र को टीसी दिलाई गई तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वह स्कूल प्रबंधन को कारण बताओं नोटिस जारी करें। उक्त मामले में वार्ड क्र. 09 निवासी श्री अनिमेष सिंह द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, उक्त स्कूल की कक्षा 08 में पढने वाले उनके पुत्र को टीसी नही दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा निर्देश दिये थे कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए 05 शिकायतों का रेण्डमली चयन किया जायेगा तथा संबंधित विभागों के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उनका निराकरण समक्ष में किया जायेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.