विदिशा, दिनांक 26 फरवरी 2022
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलने से ग्राम पंचायत करैया हवेली के
ग्राम रंगई निवासी श्रीमती प्रभा वर्मा अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर अच्छी आमदनी की
ओर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना उनके लिए बरदान साबित हुई है।
कोरोना काल के कठिन समय से उबरने के पश्चात् वह योजना का लाभ लेकर एक किराना
दुकान संचालित कर रही हैं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। उन्होंने इस
योजना को काफी कारगर बतलाने के साथ ही शासन, प्रशासन के प्रति धन्यवाद दिया है।
32 वर्षीय श्रीमती प्रभा वर्मा ने बताया कि वे पहले छोटे स्तर पर किराना दुकान का
संचालन करती थीं। जिससे उन्हें महीने भर में मात्र 200 से 300 रूपये की आमदनी करती
थीं। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार रूपये का
ऋण लिया जो उनके लिए बरदान साबित हुआ। ऋण मिलने के उपरांत उन्होंने सामग्री का
क्रय कर दुकाना में किराना सामग्री स्थापित की और ईमानदारी के साथ अपने व्यापार को
बढ़ाने में जुट गईं। उन्होंने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के
उपरांत उनकी दुकान में विक्री बढ़ी और अब उन्हें 10 से 12 हजार रूपये आमदनी प्राप्त
होती है। उन्होंने बताया कि कोरोना के समय में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना
पड़ा था। कोरोना के समय जमा पूंजी चली गई थी और किराने का सामान भी स्वयं
उपयोग कर लिया गया था।
श्रीमती प्रभा वर्मा ने बताया कि उनके पास दो बीघा जमीन भी है जिसमें खेती कर
उत्पादित उपज का घर में उपयोग किया जाता है। वह ग्राम रंगई के श्री सांई स्व सहायता
समूह से भी जुड़ी हुई हैं। जहां वह सिलाई का कार्य भी करती हैं जिससे उन्हें महीनेभर में
एक हजार रूपये तक की आमदनी होती है। भविष्य के सपने के बारे में उन्होंने बताया कि
वह अपनी दुकान के व्यापार को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समूह सदस्यों के साथ मशाला
निर्माण की इकाई प्रारंभ करना चाहती हैं जिससे कि वह अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें
और उनकी व समूह के अन्य सदस्यों की पारिवारिक स्थिति बेहतर हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.