बस्ती। आगामी 3 मार्च को विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिये बस्ती सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परसा जागीर में मतदाता जागरूकता यात्रा निकाली गई। स्वीप ऑईकान डा. श्रेया ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। हाथों में तख्तियां लिये ‘ सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ 3 मार्च के का बा, बस्ती में मतदान बा, सबसे पहले मतदान फिर जलपान, जिला प्रशासन ने ठाना है, शत प्रतिशत मतदान कराना है, का नारा लगाते हुये शिक्षक, अभिभावक और छात्र शत प्रतिशत मतदान के लिये आग्रह कर रहे थे। यात्रा परसाजागीर से निकलकर भाऊपुर, कटरा खुर्द, कटराबुर्जुग, मंझरिया होते हुये पुनः विद्यालय पहुंची।
स्वीप ऑईकान डा. श्रेया ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी देते हुये कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही इस क्षेत्र में अच्छे लोग चुने जायेंगे और मतदाताओं का स्वप्न साकार होगा। प्रधानाध्यापक डॉ. शिव प्रसाद ने आवाहन किया कि 3 मार्च को लोग घरों से निकले और शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करे।
मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत कुमार ओझा, एडीओ पंचायत श्याम बिहारी, पंचायत सचिव जितेन्द्र अरोड़ा, ग्राम प्रधान राम मूरत, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, अखतरूननिशां, अनुपम पाण्डेय, अवन्तिका, आंचल, अल्पना, राजपति, वंदना, मयंक, शिव मूरत, रामजतन, गोरखनाथ, विश्राम, निर्मला, उर्मिला, शांति, पदमावती, अनुपमा पाण्डेय, शिवमंगल के साथ ही अनेक शिक्षक, अभिभावक, छात्र शामिल रहे।
मतदाता जागरूकता यात्रा के लिये निकली रैली
रविवार, फ़रवरी 27, 2022
0
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.