मंदसौर- गंगाधर महादेव मंदिर पर शिव महापुराण का आयोजन आज से प्रारम्भ हुआ जिसमें पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण से सैकड़ो माताएं- बहने द्वारा कलश सिर पर रखकर और पोथी पूजन कर कथावाचक पंडित श्री विष्णु जी शर्मा द्वारा अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ में पूजा अर्चन कर कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें चंद्रपुरा के नगर भ्रमण कर नागरिको के द्वारा जगह-जगह पूजन अर्चन कर स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसमें नरेंद्र धनोतिया वरिष्ठ पत्रकार ,शेलेन्द्र गिरी गोस्वामी पुजारी ओखबावजी मंदिर, राजेश सोलंकी ,मनोज सोलंकी, गोवर्धन लाल परमार ,बाबूलाल माली ,पीयूष गौतम, नरेंद्र सिंह तोमर ,नरेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र भदोरिया, हुकुम सिंह तोमर, अनवर भदोरिया, राजा ठाकुर, पृथ्वीराज तोमर ,डॉक्टर दिनेश गौड़, पार्षद श्रीमती संगीता गोस्वामी , श्रीमती मंगला धनोतिया, आरती चौहान, श्रीमती सुगनदेवी सोलंकी आदि माताएं बहने पुरुष उपस्थित थे
जिस में शिव महापुराण में पंडित श्री शर्मा प्रथम दिवस कथा में की कथा सुनने के नियम संयम को धारण करें ,एक समय भोजन करें फलाहार करें ब्रह्मचर्य का पालन करें ,सात दिवस तक सत्य बोले किसी की निंदा ना करें ना क्रोध करें एकाग्रचित्त होकर कथा सुने । भगवान महादेव को बिल पत्र, सनी पत्र, धतूरा, आंकड़े के पुष्प अति प्रिय है । इससे खुश होते हैं और मनचाहा फल प्राप्त होता है । शिव महापुराण की कथा के महत्व के बारे में बताते हुए पंडित विष्णु शर्मा ने कहा कि शिव महापुराण की कथा श्रवण करने से कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है, इसलिए व्यक्ति को शिव महापुराण की कथा श्रवण करने का पूरा लाभ लेना चाहिए, यह अच्छा अवसर है कि शिवरात्रि के महा अवसर पर इस कथा का आयोजन गंगाधर महादेव के स्थान पर हो रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.