परंपरागत खेती छोड़ पकड़ी उद्यानिकी की राह, शेडनेट हाउस में उगा रहे शिमला मिर्च बहोरीबंद तहसील के खड़रा निवासी कृषक शशांक पटेल शासकीय योजना का लाभ लेकर कमा रहे मुनाफा
Type Here to Get Search Results !

परंपरागत खेती छोड़ पकड़ी उद्यानिकी की राह, शेडनेट हाउस में उगा रहे शिमला मिर्च बहोरीबंद तहसील के खड़रा निवासी कृषक शशांक पटेल शासकीय योजना का लाभ लेकर कमा रहे मुनाफा






(कहानी सच्ची है)कटनी (6 फरवरी)- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की समृद्धिखुशहाली तथा अग्रणी बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है। वहीं प्रदेश के किसानों की आय में इजाफा हो और प्रदेश का किसान भी खेती को लाभ का धंधा बनाकर समृद्ध होइस दिशा में भी विभिन्न योजनाओं का संचालन किसानों के लिये किया जा रहा है। जिसका लाभ लेकर कृषक खेती-किसानी तथा बागवानी में अब आधुनिकता को अपनाकर प्रदेश का नाम पूरे देश में अग्रणी रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। आधुनिक खेती को अपनाकर किसान अधिक से अधिक मुनाफा कमाएं इसको लेकर अनुदान पर आधुनिक यंत्र सहित सामग्री किसानों को प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कटनी जिले में भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए किसान आधुनिक खेती की तरफ हाथ बढ़ाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।

            जिले की बहोरीबंद तहसील के खड़रा निवासी युवा कृषक ने भी परंपरागत खेती की राह को छोड़कर शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए उद्यानिकी की फसलों का रूख किया है और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। खड़रा गांव निवासी कृषक शशांक पटेल पहले परंपरागत तरीके से खेती करते थे। इस बीच उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और विभाग की योजनाओंअनुदान के संबंध में जानकारी दी। उद्यानिकी की शेडनेट निर्माण योजना से प्रेरित होकर किसान ने आवेदन दिया। उसके बाद विभाग ने योजना के तहत वर्ष 2021-22 में कृषक शशांक के शेडनेट निर्माण को स्वीकृति प्रदान की। योजना के अंतर्गत कृषक की एक एकड़ भूमि पर शेडनेट का निर्माण कराया गया। जिसमें उसने शिमला मिर्च की खेती प्रारंभ की। शेडनेट हाउस का निर्माण 28 लाख 40 हजार रूपये की लागत से हुआ। जिसमें कृषक को शासन की योजना के तहत 14 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान उसके खाते के माध्यम से प्रदान किया गया।

एक ही साल में अच्छा खासा मुनाफा

कृषक शशांक पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने शेडनेट हाउस में शिमला की खेती प्रारंभ की। जिसमें पीले रंग व हरे रंग की शिमला वे एक साल से उगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली ही बार उनके शेडनेट हाउस में एक किं्वटल 13 किलो शिमला का उत्पादन हुआ था। दूसरी बार में 56 किलो और जनवरी माह में हुई तीसरी तुड़ाई में 140 किलो शिमला मिर्च का उत्पादन किसान के शेडनेट हाउस में हुआ है। कृषक शशांक का कहना है कि प्रदेश सरकार की योजना के कारण उन्होंने उद्यानिकी की राह पकड़ीजिससे अब उन्हें अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो रहा है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------