नल-जल योजना का लाभ समुचित गांव के घरो एवं शासकीय कार्यालयों में कराना सुनिश्चित करें
Type Here to Get Search Results !

नल-जल योजना का लाभ समुचित गांव के घरो एवं शासकीय कार्यालयों में कराना सुनिश्चित करें

विदिशा, दिनांक नौ फरवरी 2022
 
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत 

संपादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में 


हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य 


यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, समस्त ठेकेदारों के अलावा जल मिशन को क्रियान्वित कराने वाले अधिकारी मौजूद रहें।

                

कलेक्टर श्री भार्गव ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्रामो में 

नल से जल घर के अन्दर पहुंचाने का कार्य किया जाना है उस ग्राम के एक भी घर तथा 

संचालित होने वाले शासकीय कार्यालय जिसमें आंगनबाडीस्कूलपंचायत भवन के अलावा 

अन्य कोई शासकीय कार्यालय संचालित हो रहा है तो उनमें भी नल कनेक्शन अनिवार्य रूप 

से कराया जाना सुनिश्चित हो। ग्रामो के वार्डो में नलो से जलापूर्ति के दौरान किसी भी 

प्रकार का भेदभाव न बरता जाए । ऊंचाई क्षेत्रों पर बने घरो में भी उसी अनुपात में पानी 

का प्रेशर प्राप्त हो जिस प्रकार निचले घरो में मिल रहा है।  कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि 

नल-जल पाईप लाइन अथवा कनेक्शन देने के 

दौरान सड़कों की अनावश्यक रूप से खुदाई ना की जाए। आवश्यकतानुसार जिन क्षेत्रों में 

सड़कों की खुदाई की आवश्यकता है वहां कटर से सड़कों की लाइन बनाकर पाइप लाइन 

उसमें डाली जाए वहीं खोदी गई अथवा कटर से काटी गई सड़क का निर्माण पूर्व गुणवत्ता 

के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित हो। यह कार्य संबंधित सड़क निर्माण ऐजेन्सी की 

निगरानी में संपादित हो। उनके द्वारा एनओसी जारी होने के उपरांत ही संबंधित ठेकेदार 

को राशि का भुगतान किया जाए।

कलेक्टर श्री भार्गव ने संबंधितों को आपसी समन्वय स्थापित कर जल जीवन 

मिशन के कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन कर शासन की मंशा के अनुसार नल से 

जल के घर के अन्दर को चरितार्थ करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त 

नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने जनपदो के सीईओ के तहत जल मिशन एवं 

स्वच्छता कार्यो की निगरानी हेतु स्थानीय संसाधनो का उपयोग करें। बैठक में जल जीवन 

मिशन के तहत जिले की मूलभूत जानकारीसमय सीमा के तहत स्वीकृत कार्यो की प्रगति 

तथा योजना पूर्ण कराने की समय सीमा का निर्धारणकार्ययोजना एवं उपाय तथा 

चुनौतियां 

इत्यादि बिन्दुओं पर  पृथक-पृथक विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक सुझावो के अनुरूप कार्यो 

की के संपादन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है।

                जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल 

कनेक्शन व स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण कार्य ग्रामीण विकास विभाग की महती भूमिका है। 

उन्होंने समस्त जनपदो के सीईओ ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने 

कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर घर में नल से जल पहुंचाने के नैतिक दायित्व के 

सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामो में स्वच्छता मिशन के तहत कार्या के संपादन 

में कोताही बरती जाएगी उस क्षेत्र के जेआरएस सहित अन्य पर सख्त कार्यवाही होगी।

                उपरोक्त बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विदिशा जिले 

के समस्त 1532 ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2024 तक क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में ग्रामीण परिवारों के घरेलू नल 

कनेक्शन के अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया गया कि जिले में ग्रामीण परिवारों की 

कुल संख्या 257424 है। जिसमें घरेलू नल कनेक्शन 99391 परिवारो को प्रदाय किया जा 

चुका है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------