जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें 55 आवेदकों ने अपनी समस्याओ को लेकर दिये आवेदन
Type Here to Get Search Results !

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें 55 आवेदकों ने अपनी समस्याओ को लेकर दिये आवेदन




प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 08 फरवरी 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमति अंजना जैतवार, जिला श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती हंसा टेंभरे एवं महिला बाल विकास विभाग की श्रीमती दीपमाला सोलंकी ने अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने आवेदन प्रेषित कर दिये हैं । आज की जनसुनवाई में कुल 55 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।

       जनसुनवाई में बिरसा विकासखंड के ग्राम तरेगांव का रोहित मड़ावी शिकायत लेकर आये थे कि  उसके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी दृटिबाधित नि:शक्त से विवाह किया है। नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सहायता राशि के लिए उसके द्वारा सामाजिक न्याय विभाग में आवेदन दिया गया है। लेकिन उससे कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन से लाभ लें और छत्तीसगढ़ में आवेदन करने पर कहा जा रहा है कि आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं अत: लाभ वहां से ही मिलेगा। अत: उसके आवेदन का शीघ्र निराकरण कराया जाये।

जिला सिवनी के निवासी आदित्य बघेल जनसुनवाई में शिकायत लेकर आये थे कि वे 19 फरवरी 2021 से कौटिल्य एकेडमी बालाघाट में शिक्षक के रूप में पढ़ा रहे है। एकेडमी द्वारा उन्हें 03 लाख रुपये वार्षिक अर्थात 25 हजार रुपये मासिक एवं कमरा किराया देने की बात की गई थी। लेकिन वर्ष पूरा हो रहा है और उन्हें अब तक मात्र 69 हजार 464 रुपये दिये गये है। एकेडमी द्वारा उन्हें भ्रम में रखा गया है और पैसे मांगने पर आश्वासन एवं नैतिकता का पाड पढ़ाया जाता है और धमकाया जाता है कि वर्ष पूरा होने के पहले वे इस्तीफा भी नहीं दे सकते है। अत: उसे इस मामले में उचित सहायता प्रदान की जाये।

जनसुनवाई में समनापुर का धनलाल बसेने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम जुड़वाने एवं इस योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। ग्राम कायदी के हुकुमदास पाठक शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सुपारी कटिंग के लघु उद्योग के लिए सेंट्रल बैंक गर्रा से 03 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया गया है। उनके द्वारा सारी कार्यवाही पूर्ण कर 10 दिनों का प्रशिक्षण भी लिया जा चुका है। बैंक से ऋण स्वीकृति का पत्र भी मिल गया है। लेकिन अब बैंक द्वारा उनके आवेदन में कमियां निकाली जाने लगी है और ऋण देने के लिए टालमटोल किया जा रहा है। अत: उसे स्वीकृत ऋण दिलाया जाये।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत पांजरा और टटेकसा के ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत को नये परिसिमन में जनपद पंचायत खैरलांजी से अलग कर जनपद पंचायत कटंगी में शामिल करने की मांग लेकर आये थे। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी ग्राम पंचायत पांजरा एवं टटेकसा कटंगी थाना के अंतर्गत आती है। पांजरा की दूरी कटंगी से 11 किलोमीटर और टटेकसा की 10 किलामीटर है, जबकि खैरलांजी से 35 किलोमीटर की दूरी है। वर्षा के दिनों में तीन माह तक चंदन नदी में पानी रहने के कारण पुल नहीं होने से पांजरा से गजपुर तक आवागमन नहीं होता है और खैरलांजी जाना मुश्किल होता है। अत: इन परेशानियों को देखते हुए उनकी ग्राम पंचायत पांजरा एवं टटेकसा को जनपद पंचायत कटंगी, तहसील कटंगी एवं राजस्व अनुविभाग कटंगी में शामिल किया जाये। कोसमी बालाघाट की अनिता सुलाखे आयुष्मान योजना में उनका कार्ड बनवाने एवं नि:शुल्क उपचार का लाभ दिलाने की मांग लेकर आयी थी। उनका कहना था कि वे केंसर से पीड़ित है और उसके ईलाज में 04 से 05 लाख रुपये खर्च हो चुके है।

खैरलांजी तहसील के ग्राम बिटोड़ी के किसान सुकचंद उपवंशी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। बालाघाट तहसील के ग्राम खुरसोड़ा की सीताबाई एवं येशनलाल लिल्हारे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। कटंगी विकासखंड के ग्राम परसवाड़ाघाट के नरबद लोधी शिकायत लेकर आये थे कि उनका आवास हीन की सूची में 228 क्रमांक पर है, लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। जबकि उनके बाद के 289 क्रमांक के राजकुमार डहरवाल को इस योजना में आवास निर्माण के लिए किश्त जारी कर दी गई है। किरनापुर तहसील के ग्राम पारडी का आयुष्मान सिल्हारे अपने पिता दशरथ सिल्हारे की 27 अप्रैल 2021 को भंडारा के अस्पताल में कोरोना से मृत्यु हो जाने के कारण राहत राशि प्रदान की मांग लेकर आया था।

जनसुनवाई में परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम मोहगांव-डोरा की छात्रा रंजीता मरकाम शिकायत लेकर आयी थी कि वह कमला नेहरू कालेज बालाघाट में बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। अत: उसे आवास सहायता योजना का लाभ दिलाया जाये। ऐसी शिकायत ग्राम भीकेवाड़ा की छात्रा अल्का मेरावी भी लेकर आयी थी। खैरलांजी तहसील के ग्राम खैरी के सरपंच एवं ग्रामीण सावरी-गोंडीटोला रेत घाट से रेत का अवैध उत्खनन रोकने की मांग लेकर आये थे। सरपंच एवं ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा खैरी रेत घाट को नीलामी में प्राप्त किया गया है। गोंडीटोला रेतघाट को नीलाम नहीं किया गया है।लेकिन ठेकेदार द्वारा गोंडीटोला रेत घाट से रेत का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। ग्राम पीपरझरी का बुधराम रिनायत शौचालय बनाने के बाद भी 12 हजार रुपये की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------