किसान समागम में प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान ’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का शुभारंभ म.प्र. शासन ने 22 माह में किसानों के खातों में दिए 1,72,894 करोड़ रू.-सीएम चौहान केंद्र व म.प्र. सरकार दिला रही किसानों को हक, न कोई दलाल- न बिचौलिया- कृषि मंत्री तोमर
Type Here to Get Search Results !

किसान समागम में प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान ’मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का शुभारंभ म.प्र. शासन ने 22 माह में किसानों के खातों में दिए 1,72,894 करोड़ रू.-सीएम चौहान केंद्र व म.प्र. सरकार दिला रही किसानों को हक, न कोई दलाल- न बिचौलिया- कृषि मंत्री तोमर

श्योपुर, 26 फरवरी 2022
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आज भव्य किसान समागम में, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत, फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान ’मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपदा से फसलों की नुकसानी का किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि म.प्र. शासन ने 22 महीने में किसानों के बैंक खातों में 1,72,894 करोड़ रूपए दिए है, जो अपने आप में एक चमत्कार है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने म.प्र. में किसानों के कल्याण के लिए किए गए बहुतेरे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पीएम फसल बीमा योजना का म.प्र. में गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है। श्री तोमर ने कहा कि केंद्र व म.प्र. सरकार मिलकर किसानों को उनका हक दिला रही है और अब न कोई दलाल है, न कोई बिचौलिया
इंदौर जिले की सांवेर तहसील के बूढ़ी बरलई ग्राम पंचायत क्षेत्र में आयोजित विशाल व गरिमामय कार्यक्रम में, हजारों किसानों की उपस्थिति में इस अभियान का आगाज हुआ। यहां म.प्र. के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, उद्यानिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है, जब म.प्र. से ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ हुआ है। म.प्र. से ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया था। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में इस अभियान के तहत गांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे और किसानों को उनके घर पर ही बीमा पॉलिसी उनके हाथ में पहुंचाई जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि म.प्र. में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। आरबीसी के तहत भी किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जा रहा है। आरबीसी के नियमों में किसानों के हित में जरूरी संशोधन किए गए हैं। नियमों को सरल बनाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत हाल ही में 7 हजार 618 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों के खाते में जमा कराया गया है। अकेले इंदौर जिले में ही 380 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि का





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------