
भोपाल : पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिले के सुवासरा के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन का अवलोकन कर सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने टीका लगवाने आये किशोर-किशोरियों का उत्साहवर्द्धन किया। श्री डंग ने इस आयु वर्ग के सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपने बच्चों का कोविड-19 रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया। मंत्री श्री डंग ने विद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब बच्चों को स्कूल में ही कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलने से भविष्य में सुनिश्चित रोजगार संभावनाएँ बढ़ जायेंगी।
सेवानिवृत्ति के बाद सुवासरा लौटे जवानों का सम्मान
मंत्री श्री डंग ने राष्ट्र सुरक्षा में अपनी सेवाएँ पूरी कर सेवानिवृत्ति के बाद सुवासरा लौटे लांस नायक श्री नरेन्द्र खटवड़ और लांस नायक श्री निर्भय सिंह डांगी का स्वागत सम्मान कर सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। श्री डंग ने कहा कि फौजी भाइयों के कारण ही सुरक्षित देश विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.