नई दिल्ली । वेलकम इलाके में ताला तोड़ कर चोर एक कारोबारी के घर से आठ लाख रुपये व जेवर ले गए। कारोबारी स्वजन के साथ शादी में शामिल होने गए थे। इसी बीच चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित कारोबारी मुहम्मद नाजिम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित मुहम्मद नाजिम जनता मजदूर कालोनी में ईदगाह के पास गली नंबर-छह रहते हैं।

शास्त्री पार्क फर्नीचर मार्केट में उनकी दुकान है। वह गत 23 दिसंबर को परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शादी में शामिल होने गए थे। बृहस्पतिवार को साले फुरकान ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर वह लौटे तो देखा दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर हर तरफ सामान बिखरा था। उन्होंने अलमारी में देख तो उसके लाकर में रखे आठ लाख रुपये गायब थे। इसके अलावा सोने के दो जोड़ी कुंडलएक टाप्सआठ लौंगलाकेट व चांदी के कई जेवर भी नहीं थे।

जगतपुरी इलाके की न्यू गोविंदपुरा कालोनी में गली नंबर-34 में किराये पर रहने वाले चौब सिंह नायक के फ्लैट से किसी ने जेवर व सामान चोरी कर लिया। यह जेवर उन्होंने बेटे की शादी के लिए खरीद कर रखे थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह नवंबर में परिवार सहित अपनी ससुराल सूरत गए थे। 15 दिसंबर को लौटे तो एसीसोने का एक हारएक अंगूठीझुमके, 40 चांदी के सिक्केगैसदो गद्देलक्ष्मी व गणेश की चांदी की मूर्ति गायब थे। इस संबंध में पीडि़त ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया हैउसमें अपने मकान मालिक पर चोरी का आरोप लगाया है।