पीएम नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। मोदी मणिपुर और त्रिपुरा में हजारों करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इम्फाल में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

मणिपुर में पीएम मोदी लगभग 1,850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लगभग 2,950 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं विभिन्न क्षेत्रों जैसे सड़क अवसंरचनापेयजल आपूर्तिस्वास्थ्यशहरी विकासआवाससूचना प्रौद्योगिकीकौशल विकासकला और संस्कृति आदि से संबंधित हैं।

मणिपुर में होने हैं विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि कुछ ही महीनों बाद मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर भाजपा नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यहां एक जनसभा की थी। जनसभा के दौरान नड्डा ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला था।