जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने सीकर जिले के नीमकाथाना में 3396.81 लाख रूपये की राशि से बनने वाले मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के शिलान्यास तथा ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखने में राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में मदर चाईल्ड का जिला अस्पताल होना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय दो वर्ष के अन्दर बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम हुआ है तथा वैक्सीनेशन के क्षेत्र में 95 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है तथा 80 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जो नुकसान हुआ है लेकिन आज वैक्सीनेशन होने से ही हम अपना बचाव कर सकते है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीएचसी, पीएचसी लेवल तक ओक्सीजन प्लांट चालू करवाकर नागरिकों के जीवन बचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहत्तर क्रियान्वयन के साथ ही मेडिकल कॉलेज का ढ़ांचा मजबूत हुआ है। मीणा ने कहा कि छात्रों की मेडिकल पढ़ाई के लिए राज्य सरकार ने 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले है जो 23 जून 2022 तक शुरू हो जायेंगे जिससे छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में 16 मेडिकल कॉलेज एक साथ खोलना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्थ का ढ़ांचा मजबूत हो इसके लिए डॉक्टर्स, एएनएम है वे ग्राम स्तर पर पहुंचकर  लोगों के जीवन बचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने समारोह के बाद कपिल अस्पताल नीमकाथाना में भामाशाह के सहयोग से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।