रायसेन, 03 जनवरी 2022
कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत की गई तैयारियों, चिकित्सा उपकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्तपाल में किए जा रहे निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल भी साथ थे।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEiTmOt6H3dec0WGUAXWfAlrk3Lyk5905f0TRX7qx3cRnhLAayZHxwue_5IKICmhiFjI-4W_j_wlGAc49qpjY9G2SPtlPlbLxlQi6ofzp9B-tlCAOcvdYncoahuW4EQBCXH12pnqCjZ4bijfvr9JM6LqrdxSN-eN31buhTuzpxgOY86IUSfVfnHtEtHCXg=w640-h360)
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। जिले में सभी जरूरी व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं, ऑक्सीजन प्लांट सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रति सप्ताह अवलोकन करें। जिससे कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी रहे। उन्होंने आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर रूम, बच्चों के लिए आईसीयू कक्ष, फीवर क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, पीआईसीयू, सिटी स्कैन मशीन तथा कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। साथ ही दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री दुबे ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का भी आवश्यकतानुसार कोविड टेस्ट कराया जाए। साथ ही यह भी जरूरी है कि लोग सभी सावधानियों का पालन करें और सजग रहें। फेस मॉस्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर मरीजों की संख्या, कोविड टेस्ट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEiRaQueVF4ndXJ7wC6Gv5dLfD6GU6NERNh9ve5Lp087qAJUNclLbPeh810dOSIHTcxZ87oZYIkPBuK0IyJXBb38Yfp75KSm3deON7L-4DfPkwThdigGVyXuE8wgKmTP2atOLHbgpUEO9LaoA7sI-LPn6HAO5g3BU_D4KrvSyQFvYy8Nbp7rzt1Cbc3Pkw=w640-h360)
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। जिले में सभी जरूरी व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं, ऑक्सीजन प्लांट सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रति सप्ताह अवलोकन करें। जिससे कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी रहे। उन्होंने आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर रूम, बच्चों के लिए आईसीयू कक्ष, फीवर क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, पीआईसीयू, सिटी स्कैन मशीन तथा कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। साथ ही दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री दुबे ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का भी आवश्यकतानुसार कोविड टेस्ट कराया जाए। साथ ही यह भी जरूरी है कि लोग सभी सावधानियों का पालन करें और सजग रहें। फेस मॉस्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर मरीजों की संख्या, कोविड टेस्ट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.