सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में गाड़ी से साइड लगने पर हुए विवाद में मारपीट में पत्रकार सुधीर सैनी की जान चली गई। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पत्रकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर पत्रकार सुधीर सैनी अपनी मोटरसाईकिल से सहारनपुर आ रहा था। वहीं से एक कार में सवार तीन युवकों के साथ सुधीर की ओवेरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई। फिर कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सुधीर को काफ़ी चोट लगी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताए गए कार के नम्बर से कार को रोका गया और कार को अपनी गिरफ़्त में लेते हुए पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक सुधीर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि रोड रेज में पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या में शामिल जहांगीर और फरमान को पुलिस ने तुरंत कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ फार्स्ट ट्रैक आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या
शनिवार, जनवरी 29, 2022
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.