भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। 28 जिलों में कोरोना के 5 प्रतिशत की रफ्तार से मरीज निकलने लगे हैं। 15 दिन पहले 100 सैंपलों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। अब यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है। प्रदेश की संक्रमण दर 1 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत पहुंच गई है। इंदौर और भोपाल के हालात सबसे ज्यादा खराब होने के साथ ही 16 ऐसे जिले हैं, जहां 100 या उससे ज्यादा केस 24 घंटे में आए हैं।
इंदौर में कोरोना का लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा। वो भी एक या दो संख्या नहीं, बल्कि हजार से। यहां 24 घंटे में 3005 केस मिले हैं। एक दिन पहले यह संख्या दो हजार थी। यहां दूसरी लहर में एक दिन में 25 अप्रैल को 1841 केस सबसे अधिक आए थे।
भोपाल दूसरी लहर के रिकॉर्ड के करीब
राजधानी भोपाल में दूसरी लहर में 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1853 केस आए थे। तीसरी लहर में यहां 24 घंटे में 1710 केस आए गए हैं। यानी सिर्फ 143 कम। अगर यही स्थिति रही तो यह रिकॉर्ड गुरुवार रात की रिपोर्ट में टूट जाएगा।
प्रदेश में एक्टिव केस 49 हजार के पार
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 9389 नए पॉजिटिव मिले हैं। ग्वालियर में एक मौत भी रिपोर्ट हुई है। एक्टिव केस की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है। केन्द्र सरकार की 12 से 18 जनवरी की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 28 जिलों में पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है। इनमें 8 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। उज्जैन 38.10 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ भोपाल और इंदौर से आगे है।
16 जिलों में 100 से ज्यादा नए केस
प्रदेश में बुधवार को 50 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 3005, भोपाल में 1710, ग्वालियर में 640, जबलपुर में 520,उज्जैन में 252, सागर में 233, धार में 194, खरगोन 173, दतिया 155, रीवा 152, शहडोल 148, रतलाम 141, सीहोर 126, विदिशा 112, बैतूल 107, सिंगरौली 106, बड़वानी 99, झाबुआ 99, होशंगाबाद 97, खण्डवा 97, मुरैना 93, नीमच 82, छिंदवाड़ा 79, गुना 78, देवास 73, रायसेन 72,शिवपुरी 68, अशोकनगर 59, हरदा 51, निवाड़ी 53, राजगढ़ 51 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।
3616 मरीज रिकवर हुए
प्रदेश में बुधवार को 80 हजार 72 टेस्ट किए गए। 3616 मरीज रिकवर हुए। अभी प्रदेश में 49 हजार 741 एक्टिव केस हैं। वहीं 48 हजार 853 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 8.62 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8 लाख 1 हजार 735 ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 553 लोग जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना बेकाबू
शनिवार, जनवरी 22, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.