जिले में एक लाख 27 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक 11 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा विटामिन ए अनुपूरण अभियान अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
Type Here to Get Search Results !

जिले में एक लाख 27 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक 11 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा विटामिन ए अनुपूरण अभियान अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


जिले में 11 जनवरी से 12 फरवरी तक विटामिन ए अनुपूरण अभियान के तहत 9 माह से पॉच वर्ष तक की आयु के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे ने कहा कि विटामिन-ए से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है तथा कई बीमारियों से सुरक्षा होती है। जिले में सभी लक्षित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख 27 हजार 822 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जानी है। जिन बच्चों की अब तक पोर्टल पर एन्ट्री नहीं हुई है, उन सभी की शीघ्र पोर्टल पर एन्ट्री कराई जाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लक्षित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके माता-पिता को अभियान के संबंध में भी जानकारी दें। जिससे कि निर्धारित तिथि को वह अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से केन्द्र पर लेकर जाएं। उन्होंने अभियान के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमन दास ने जानकारी दी कि निर्धारित लक्ष्य अनुसार विकासखण्ड उदयपुरा में 14996 बच्चों को, गैरतगंज में 12001 बच्चों को, औबेदुल्लागंज में 25820 बच्चों को, सिलवानी में 14857 बच्चों को, बरेली में 24384 बच्चों को, सॉची में 21700 बच्चों को तथा बेगमगंज विकासखण्ड में 14064 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जानी है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत ने अभियान के सफल क्रियान्वय के लिए सभी प्रकार से सहयोग की बात कही। बैठक में जानकारी दी गई कि विटामिन-ए का घोल पिलाने के लिए माता-पिता, अभिभावकों को चम्मच अपने घर से लाना होगी, इस चम्मच में दवा भरकर लक्षित बच्चों को पिलाई जाएगी। विटामिन-ए का घोल रतौंधी नामक बीमारी को रोकने में पूरी तरह सहायक है। विटामिन-ए के उपयोग से दस्त, निमोनिया जैसी बीमारियों से होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सकती है तथा कुपोषण को रोका जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं बीएमओ उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 24/01-2022
 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------