रायसेन, 31 दिसम्बर 2021
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे द्वारा जिले में तीन जनवरी से प्रारंभ हो रहे 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन, 12 जनवरी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2007 या उससे पूर्व में हुआ है उन सभी का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों से कहा कि 03 जनवरी से प्रारंभ हो रहे 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। बच्चों के वैक्सीनेशन के दौरान आधार कार्ड, स्कूल मार्कशीट, स्कूल आईडी कार्ड इनमें से कोई एक पहचान पत्र तथा मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी। सभी को इस संबंध में अवगत कराया जाए। स्कूलों में आयोजित किए जाने वैक्सीनेशन सत्रों में ना सिर्फ स्कूल में पढ़ने के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए, बल्कि आसपास रहने वाले बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कोई भी पात्र बच्चा वैक्सीनेशन से छूटे नहीं यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में विकासखण्ड से लेकर ग्राम स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा मास्क लगाने सहित जरूरी सावधानियों का पालन कराने एवं रोको-टोको अभियान चलाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। पहले यह मेला जिला स्तर पर आयोजित होना था, लेकिन अब यह यह मेला जिला स्तर के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दुबे ने सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को इन रोजगार मेलों के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां करने एवं अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 04 जनवरी को इस संबंध में विकासखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि स्व-सहायता समूह, पथ विक्रेता योजना सहित शासन की विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत बैंकों से अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत कराए जाएं। उन्होंने मुद्रा योजना की मॉनीटिरिंग करने के साथ ही निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
पीआरओ/स0क्र0 259/12-2021
Please do not enter any spam link in the comment box.