केप केनवेरल (अमेरिका). दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन को नासा ने प्रक्षेपित कर दिया. इस दूरबीन से पहले सितारे और आकाशगंगाओं से प्रकाश को देखने के साथ ही जीवन के संकेतों के लिए ब्रह्मांड को और अधिक करीब से जानने में मदद मिलेगी. यूरोपीय एरियन रॉकेट दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुएना से जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को लेकर रवाना होगा हुआ.
प्रक्षेपण के साथ ही यह 1.6 मिलियन किलोमीटर) दूर, या चंद्रमा से चार गुना से अधिक दूर स्थित अपने गंतव्य तक जाने के लिए निकल गई. वहां पहुंचने में एक महीने का समय लगेगा, इसके अलावा पांच महीने का वक्त और लगेगा ताकि इसकी इंफ्रारेड आंखें ब्रह्मांड को स्कैन करना शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके.
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, “यह हमें हमारे ब्रह्मांड और उसमें हमारे स्थान की बेहतर समझ देने जा रहा है: हम कौन हैं, हम क्या हैं, खोज जो शाश्वत है.” लेकिन उन्होंने आगाह किया, “जब आप एक बड़ा इनाम चाहते हैं, तो आपको आमतौर पर एक बड़ा जोखिम उठाना पड़ता है.”
वेब को हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और इसे पहले बीते 18 दिसंबर को प्रक्षेपित कराया जाना था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते प्रक्षेपण के काम में पहले चार दिन और फिर दो और दिन की देरी हुई.
Please do not enter any spam link in the comment box.